Alaukik Shaktiyan

ज्योतिष ,तंत्र ,कुण्डलिनी ,महाविद्या ,पारलौकिक शक्तियां ,उर्जा विज्ञान

वशीकरण क्या है ?

क्या है वशीकरण ?

——————-

  वशीकरण अर्थात वश में करना ,षट्कर्म के अंतर्गत एक विद्या है |किसी क अपने या किसी अन्य के प्रति वशीभूत कर देना वशीकरण है ,चाहे वह देवता हो ,पशु -पक्षी हो या अगोचर जगत हो | वशीकरण व्यक्तिगत भी होता है और समूहगत भी |जब किसी एक व्यक्ति के प्रति वशीकरण की क्रिया की जाती है तब यह व्यक्तिगत वशीकरण है तथा जब वशीकरण किसी समूह या सभा के प्रति किया जाए तब यह समूहगत वशीकरण है |आकर्षण और वशीकरण में व्यावहारिक अंतर है जबकि अधिकतर लोग इस अंतर को नहीं समझते |आकर्षण से व्यक्ति आकर्षित होता है |[यह घर से गए हुए के लिए ,या दूरस्थ व्यक्ति के लिए सामान्यतया किया जाता है ,,,मोहन से व्यक्ति मोहित होता है किसी के प्रति और वशीकरण में उसके अवचेतन पर प्रयोगकर्ता का ऐसा प्रभाव हो जाता है की वह वशीभूत हो जाता है |कह सकते है आकर्षण और मोहन को मिलाकर वशीकरण होता है |वशीकरण की शुरुआत आकर्षण से होती है |देवताओं को भी वशीभूत करके उनसे सिद्धि प्राप्त की जाती है |वशीकरण शारीरिक ,मानसिक तरंगों पर आधारित एक तंत्रिकीय वैज्ञानिक प्रक्रिया है ,जिसमे लक्षित व्यक्ति में मानसिक ,शारीरिक ,रासायनिक और तरंगीय परिवर्तन होने से उसकी रुचियो और स्वभाव में परिवर्तन हो जाता है ,हार्मोनो और फेरोमोंस के प्रति आकर्षण और पसंद में परिवर्तन हो जाता है ,अवचेतन मन प्रभावित हो जाता है ,फलतः वह प्रयोगकर्ता के वशीभूत हो जाता है |आकर्षण ,मोहन और वशीकरण तीनों अलग विज्ञान पर चलते हैं जहाँ जरूरत आकर्षण की हो वहां सीधे वशीकरण काम नहीं आती और जहाँ जरुरत वशीकरण की हो वहां मोहन से ही काम नहीं चलता |वशीकरण एक नियंत्रण है जबकि मोहन और आकर्षण प्राथमिक क्रियाएं हैं |वशीकरण में कभी न कभी सीधे सम्पर्क की जरूरत पड़ सकती है जबकि आकर्षण में इसकी जरूरत नहीं होती |जब तक आवश्यकता और विज्ञानं को न समझा जाए वशीकरण ठीक से काम नहीं करता |………………………………………………हर-हर महादेव


Discover more from Alaukik Shaktiyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Latest Posts