Alaukik Shaktiyan

ज्योतिष ,तंत्र ,कुण्डलिनी ,महाविद्या ,पारलौकिक शक्तियां ,उर्जा विज्ञान

अक्षय तृतीया से करें मातंगी साधना

:::::::::::::::::: अक्षय तृतीया से करें मातंगी साधना.::::::::::::::::

==============================================
दसमहाविद्याओ मे भगवती मातंगी कि साधना अत्यंत सौभाग्यप्रद मानी जाती है,क्युकी यह केवल साधना ही नहीं अपितु सही अर्थो मे पुरे जीवन को आमूलचूल
परिवर्तित कर देने कि ऐतिहासिक घटना है
,|मातंगी महाविद्या दस महाविद्याओं में श्री कुल के अंतर्गत मानी जाने वाले महाविद्या हैं ,इन्हें सरस्वती का रूप भी माना जाता है |इनकी साधाना से बुद्धि विवेक की प्राप्ति ,पांडित्य ,शास्त्र का ज्ञान ,गूढ़ विद्याओं का ज्ञान ,ललित और कलाओं का ज्ञान ,वाक् सिद्धि ,वशीकरण सम्मोहन की शक्ति प्राप्त होती है | इस साधना के बाद जीवन का कोई क्षेत्र अधूरा और शेष रहता ही नहीं है. क्योकि बुद्धि और वाणी के विकास से सबकुछ अनुकूल हो जाता है | मातंगी साधना कि सिद्धि पूर्ण श्रद्धा एवं विश्वास पर आधारित है,अन्यथा अभीष्ट सिद्धि कि संभावना नहीं बनेगी.|
अक्षय तृतीया के दिन मातंगी जयंतीहोती है और वैशाख पूर्णिमा मातंगी सिद्धि
दिवस
होता है. ,इन १२ दिनों
मे आप चाहे जितना मंत्र जाप कर सकते है
,| अगर ऐसी कोई साधना आप कर रहे है जिसमे सिद्धि नहीं मिल रही है या फिर सफलता नहीं मिल रही है,तो इन १२ दिनों मे आपकी मनचाही साधना मे सिद्धि प्राप्ति कि इच्छा कीजिये और मातंगी साधना संपन्न कीजिये.सफलता आपकी दासी बन जायेगी.|
विनियोग
:-
अस्य
मंत्रस्य दक्षिणामूर्ति हृषीविराट छंद
: मातंगी देवता ह्रीं बीजं हूं शक्तिः क्लीं कीलकं सर्वाभीष्ट सिद्धये जपे
विनियोगः
|
ध्यान:-
श्यामांगी
शशिशेखरां त्रिनयनां वेदैः करैविर्भ्रतीं
,
पाषं
खेटमथामकुशं दृध्मसिं नाशाय भक्त द्विशाम
|
रत्नालंकरण
ह्रीं प्रभोज्ज्वलतनुं भास्वत्किरीटाम् शुभां
;
मातंगी
मनसा स्मरामि सदयां सर्वार्थसिद्धि प्रदाम
||
मंत्र :-
|| ओम ह्रीं क्लीं हूं मातंग्यै फट स्वाहा ||
इस
साधना मे माँ मातंगी का चित्र
,यंत्र
,और लाल मूंगा माला का महत्व बताया
गया है परन्तु सामग्री समय पे उपलब्ध ना हो तो किसी स्टील या ताम्बे कि प्लेट मे
स्वास्तिक बनाये और उसपे एक सुपारी स्थापित कर दे और उसे ही यंत्र माने
,आपके पास मातंगी का चित्र ना हो तो आप माताजी को ही मातंगी स्वरुप मे पूजन करे,माताजी तो स्वयं ही जगदम्बा
है,और माला कि विषय मे स्फटिक,लाल हकिक,रुद्राक्ष
माला का उपयोग हो सकता है
|.साधना दिखने मे ही साधारण हो सकती है परन्तु बहुत तीव्र है |,कम से कम ११ माला जाप आवश्यक है.और कोई १२५० मालाये कर ले तो सोने पे सुहागा,आज तक इस साधना मे किसी को असफलता नहीं मिली है,|
विशेष 

======= यद्यपि यह
सौम्य महाविद्या की साधना है और कोई दुष्प्रभाव नहीं उत्पन्न करती किन्तु है तो
tantra साधना ही और प्रकृति की सर्वोच्च शक्ति महाविद्या की साधना ही ,अतः किसी योग्य महाविद्या के सिद्ध साधक से मंत्र प्राप्त करना ,उच्चारण समझना ,और विधियों की जानकारी लेना अधिक उपयुक्त होगा जिससे आपको पूर्ण सफलता मिले और आप असफल हों |महाविद्या साधना ब्रह्माण्ड की सर्वोच्च साधना होती है अतः इसके लिए योग्य गुरु के मार्गदर्शन में ही साधना करें ,हमारा उद्देश्य उपयुक्त समय और महाविद्या के साधना की सामान्य जानकारी देना मात्र है |……………………………………………………………….हरहर महादेव 



विशेष – ज्योतिषीय परामर्श ,कुंडली विश्लेषण , किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव ,सामाजिक -आर्थिक -पारिवारिक समस्या आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें -मो. 07408987716 ,समय -सायंकाल 5 से 7 बजे के बीच . 


Discover more from Alaukik Shaktiyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Latest Posts