भूत–प्रेत आदि से ग्रसित व्यक्ति के शरीर से या कपड़ों से गंध आती है। ऐसा व्यक्ति स्वभाव से चिड़चिड़ा हो जाता है।ऐसे व्यक्ति की आंखें लाल रहती हैं व चेहरा भी लाल दिखाई देता है। ऐसे व्यक्ति को अनायास ही पसीना बार–बार आता है। ऐसा व्यक्ति सिरदर्द व पेट दर्द की शिकायत अक्सर करता ही रहता है। ऐसा व्यक्ति झुककर या पैर घसीट कर चलता है। कंधों में भारीपन महसूस करता है। कभी–कभी पैरों में दर्द की शिकायत भी करता है। बुरे स्वप्न उसका पीछा नहीं छोड़ते।कभी कभी दृष्टि वक्र हो जाती है |कोई बहुत साफ़ सफाई पसंद हो जाता है तो कोई गन्दगी पसंद |महिला अगर ग्रसित है तो कपडे पहनना पसंद नहीं करती ,उतारती रहती है या नोचती रहती है ,बाल बिखेर कर
* ग्रसित व्यक्ति के गले में लहसुन की कलियां की माला डाल दें। (लहसुन की गंध अधिकांशतः भूत–प्रेत सहन नहीं कर
किसी योग्य व्यक्ति से अथवा गुरु से रक्षा कवच या यंत्र आदि बनवाकर ग्रसित व्यक्ति को धारण कराना चाहिए। ग्रसित व्यक्ति को अधिक से अधिक गंगाजल
Discover more from Alaukik Shaktiyan
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Leave a Reply