Alaukik Shaktiyan

ज्योतिष ,तंत्र ,कुण्डलिनी ,महाविद्या ,पारलौकिक शक्तियां ,उर्जा विज्ञान

मंगलवार के उपाय से सुख -समृद्धि

::::::::मंगलवार को करें कुछ उपाय और रहें सुखी-संपन्न :::::::::

=========================================================

         मंगलवार का दिन हनुमान जी का माना जाता है। लेकिन इस दिन को गणेश जी के लिए भी शुभ माना गया है। यह दिन कर्ज से मुक्ति के लिए सबसे उत्तम है। मंगलवार के दिन किए जाने वाले आसान उपाय जो धन संपदा के साथ मन की शांति के लिए भी उत्तम माने गए हैं।

*मंगलवार को हनुमान ,दुर्गा की आराधना -दर्शन अधिक शुभद होता है |

* इस दिन सुबह लाल गाय को रोटी देना शुभ है। 

* मंगलवार को हनुमान मंदिर में नारियल रखना अच्छा माना जाता है। संभव हो तो वहां बैठकर चालीसा और बजरंग बाण का पाठ भी करें |

*कन्या विवाह के लिए मंगलवार को पीपल के नीचे नारियल गोला में चीनी और आते का मिश्रण भरकर ऐसे दबाएँ की सुराख जमीन के बाहर रहे तो कन्या विवाह की सम्भावना बढ़ जाती है |

* मंगलवार के दिन लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल और लाल रंग की मिठाई श्री गणेश को चढ़ाने से मनचाही कामना पूरी होती है|

* मंगलवार के दिन किसी देवी मंदिर में ध्वजा चढ़ा कर आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना करनी चाहिए। पांच मंगलवार तक ऐसा करने से धन के मार्ग की सारी रूकावटें दूर हो जाएगी। 

* मन की शांति के लिए पांच लाल फूल किसी मिट्टी के पात्र में गेहूं के साथ रखकर घर की छत के पूर्वी कोने में मंगलवार को ढंक कर रखें और अगले मंगलवार तक उसे छुए नहीं। अगले मंगलवार को सारे गेहूं छत पर फैला दें और फूलों को घर के मंदिर में रख लें। आपके जीवन के सारे तनाव दूर होंगे और शांति आप खुद महसूस करेंगे।

* मंगलवार को इन चीजों के प्रयोग व दान का विशेष महत्व है- तांबा, मतान्तर से सोना, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन, लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, लाल पुष्प, शेर, मृगछाला, मसूर की दाल, लाल कनेर, लाल मिर्च, लाल पत्थर, लाल मूंगा। यहाँ यह जरुर ध्यान दें की यदि आपके लिए मंगल लाभदायक है तो उसकी वस्तु का दान न दें |………………………………………………………..हर-हर महादेव 


Discover more from Alaukik Shaktiyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Latest Posts