Alaukik Shaktiyan

ज्योतिष ,तंत्र ,कुण्डलिनी ,महाविद्या ,पारलौकिक शक्तियां ,उर्जा विज्ञान

Mahakali Sadhana

:::::::::माँ महाकाली की साधना :::::::::

==========================

                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                 भगवती महाकाली दशा महाविद्या ,नवदुर्गा में से एक मुख्य शक्ति-आदि शक्ति हैं, यह सृष्टि और विनाश की मुख्य शक्ति है ,इन्ही की शक्ति से सृजन शुरू होता है और इन्ही में विलीन हो जाता है ,अन्य शक्तियां श्रृष्टि और सृजन के बीच कार्य करती हैं ,अर्थात यह मुख्य शक्ति हैं प्रकृति की , आज के युग में माँ महाकाली की साधना कल्पवृक्ष के समान है क्योकि ये कलयुग में शीघ्र अतिशीघ्र फल प्रदान करने वाली महाविद्याओं में से एक महा विद्या है. जो साधक महाविद्या के इस स्वरुप की साधना करता है उसका मानव योनि में जन्म लेना सार्थक हो जाता है क्योकि एक तरफ जहाँ माँ काली अपने साधक की भौतिक आवश्कताओं को पूरा करती है वहीँ दूसरी तरफ उसे सुखोपभोग करवाते हुए एक-छत्र राज प्रदान करती है.

            दस महाविद्याओं, जिन्हें की “ मात्रिक शक्ति “ की तुलना दी जाती है, की साधना को श्रेष्टतम माना गया है. जबसे इस पृथ्वी का काल आयोजन हुआ है तब से माँ महाकाली की साधना को योगियों और तांत्रिको में सर्वोच्च की संज्ञा दी जाती है. इनके अनेक रूप हैं जो साधक की भावनाओं -कामनाओं -उद्देश्यों की पूर्ती करते है,  काम कला काली, गुह्य काली, अष्ट काली, दक्षिण काली, सिद्ध काली ,श्मशान काली ,भद्र काली आदि |

             किसी भी शक्ति का बाह्य स्वरुप प्रतीक होता है उनकी अन्तः शक्तियों का जो की सम्बंधित साधक को उन शक्तियों का अभय प्रदान करती हैं, अष्ट मुंडों की माला पहने माँ काली यही तो प्रदर्शित करती है की मैं अपने हाथ में पकड़ी हुयी ज्ञान खडग से सतत साधकों के अष्ट पाशों को छिन्न-भिन्न करती रहती हूँ, उनके हाथ का खप्पर प्रदर्शित करता है ब्रह्मांडीय सम्पदा को स्वयं में समेट लेने की क्रिया का,क्यूंकि खप्पर मानव मुंड से ही तो बनता है और मानव मष्तिष्क या मुंड को तंत्र शास्त्र ब्रह्माण्ड की संज्ञा देता है,अर्थात माँ की साधना करने वाला भला माँ के आशीर्वाद से ब्रह्मांडीय रहस्यों से भला कैसे अपरिचित रह सकता है.इन्ही रूपों में माँ का एक रूप ऐसा भी है जो अभी तक प्रकाश में नहीं आया है और वह रूप है माँ काली के अद्भुत रूप “महा घोर रावा” का,जिनकी साधना से वीरभाव,ऐश्वर्य,सम्मान,वाक् सिद्धि और उच्च तंत्रों का ज्ञान स्वतः ही प्राप्त होने लगता है,अद्भुत है माँ का यह रूप जिसने सम्पूर्ण ब्रह्मांडीय रहस्यों को ही अपने आप में समेत हुआ है और जब साधक इनकी कृपा प्राप्त कर लेता है तो एक तरफ उसे समस्त आंतरिक और बाह्य शत्रुओं से अभय प्राप्त हो जाता है वही उसे माँ काली की मूल आधार भूत शक्ति और गोपनीय तंत्रों में सफलता की कुंजी भी तो प्राप्त हो जाती है. वस्तुतः ये क्रियाएँ अत्यंत ही गुप्त रखी गयी हैं और . इनकी मूल साधना अत्यधिक ही दुष्कर मानी गयी है और श्मशान,पूर्ण तैयारी और कुशल गुरु मार्गदर्शन के बिना इसका अभ्यास भी नहीं करना चाहिय अन्यथा स्वयं के प्राण तीव्रता के साथ बाह्य्गामी होकर ब्रह्माण्डीय प्राणों के साथ योग कर लेते है और पुनः लौट कर साधक के मूल शरीर मैं नहीं आते हैं. अतः वह विधान तो यहाँ पर देना उचित नहीं होगा परन्तु उनका एक सरल क्रम जो घर में एकांत में किया जा सकता है और उपरोक्त सभी लाभों को प्राप्त किया जा सकता है यहाँ पर दिया जा रहा है |

  इस साधना को किसी भी रविवार से प्रारम्भ किया जा सकता है.लाल वस्त्र और लाल उनी आसन के साथ ,समय रात्री का दूसरा से तीसरा प्रहर रखें अर्थात रात्रि १० बजे से 2 बजे के बीच का समय . महाकाली के चैतन्य चित्र या विग्रह के सामने बैठ कर इस मंत्र का २१ माला जप अगले तीन रविवार तक अर्थात २१ दिन तक नित्य रोज रात में किया जाता है.  गुरु पूजन और गुरु मंत्र तो किसी भी साधना का प्राथमिक और अनिवार्य अंग है जो अन्य साधना में सफलता के लिए हमारा आधार बनता है.  कुमकुम, तेल के दीपक, जवा पुष्प, गूगल धुप और अदरक के रस में डूबा हुआ गुड़ माँ के पूजन में प्रयुक्त होता है. रुद्राक्ष माला से इनका मंत्र जप किया जाता है.

         ध्यान रखें की काली जी की पूजा रोज सुबह विधिवत करनी है और साधना प्रारम्भ करने के पूर्व प्रथम दिन भगवती का पूजन करने से पूर्व उनका आह्वान कर संकल्प लें २१ दिन का और १० माला रोज जप का |जिस समय भी जप करें रोज उसी समय जप करने का प्रयत्न करें |साधना अवधि में पूर्ण ब्रह्मचारी का पालन हो और तख़्त अथवा भूमि पर शयन हो |रोज जप की समाप्ति पर क्षमा प्रार्थना करें किसी भी गलती के लिए और इसके पूर्व जप समाप्ति पर भगवती के बाएं हाथ में जप समर्पित करें |यदि आपको पूजन करना नहीं आता काली का अथवा क्षमा प्रार्थना ,आह्वान ,आदि नहीं आते तो इस लेख अथवा विडिओ से पूर्व प्रकाशित विडिओ और लेख को ध्यान से समझें जिसका शीर्षक है ,महाकाली का पूजन कैसे करें |हमने अपने अलौकिक शक्तिया चैनल और वेबसाईट पर काली पूजन की पूरी विधि बता रखी है साथ ही काली जी से सम्बन्धित दर्जनों लेख और विडिओ दे रखें हैं जिससे लोग लाभ उठा सकें |

मंत्र :::- ॐ क्रीं क्लीं महाघोररावायै पूर्ण घोरातिघोरा क्लीं क्रीं फट् ||

    साधना प्रारम्भ करने से पूर्व किसी योग्य जानकार काली साधक से विधि ,विनियोग ,न्यास की जानकारी प्राप्त कर लें ,अथवा दक्षिण काली के न्यास और विनियोग का अनुसरण करें | साधना के दौरान थोड़ी भयावह स्थिति बन सकती है, पदचाप सुनाई दे सकती है, साधना से उच्चाटन हो सकता है, तीव्र ज्वर और तीव्र दर्द का अनुभव हो सकता है परन्तु घबराएं नहीं और साधना बीच में न छोड़ें ,जब साधक यदि इन् स्थितियों को पार कर लेता है तो उसे स्वयं ही धीरे धीरे उपरोक्त लाभ प्राप्त होने लगते हैं|साधना की पूर्णता पर २१ माला जप के साथ हवन करें ,हवन सामग्री में लौंग ,काली मिर्च ,गूगल ,लोबान भी मिश्रित करें |……………………………………………..हर-हर महादेव


Discover more from Alaukik Shaktiyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Latest Posts

  • Mahakali Sadhana

    Mahakali Sadhana

    :::::::::माँ महाकाली की साधना ::::::::: ==========================                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                  भगवती महाकाली दशा महाविद्या…