Alaukik Shaktiyan

ज्योतिष ,तंत्र ,कुण्डलिनी ,महाविद्या ,पारलौकिक शक्तियां ,उर्जा विज्ञान

आपके अन्दर ईश्वर का संकेत है

अपनी आवाज सुनें

=============

           यदि आप उलझन में हैं ,अनिर्णय का शिकार हैं ,किसी चिंता से परेशान हैं और हल नहीं मिल रहा ,विचारों के झंझावात चल रहे ,खुद को फंसा और पस्त महसूस कर रहे ,उत्साहहीन हो गए हैं ,आलस्य हावी हो गया है ,कोई काम ढंग से नहीं कर पा रहे ,सब कुछ बिगड़ा बिगड़ा सा महसूस हो रहा ,सलाह पर सलाह देने वाले मिल रहे पर निर्णय नहीं कर पा रहे ,खुद को ठीक से न व्यक्त कर पा रहे न साबित कर पा रहे तो आप चुपचाप मौन हो जाइए ,बिलकुल भी न बोलिए ,केवल बहुत जरूरत पर काम भर का बोलिए ,भीड़ और लोगों से हट जाइए ,किसी को कोई प्रतिक्रया मत दीजिये ,न बोलिए न बताइए ,अधिकतम समय अकेले एकांत में रहने की कोशिस कीजिये |कुछ मत कीजिये खुद में विचारों को चलने दीजिये |कुछ ही समय में आपकी उलझन सुलझ जायेगी ,रास्ता मिल जाएगा ,आपकी समस्या हल हो जायेगी |

          आप कहेंगे की ऐसा कैसे हो सकता है की बिना कुछ किये समस्या का हल मिल जाएगा ,बिना किसी सझाव के ,तो सुझाव आपको मिलेगा और रास्ता भी मिलेगा ,किन्तु यह कोई बाहरी नहीं आप खुद को देंगे |शायद आपको जानकारी न हो किन्तु आपके भीतर ही आपके अवचेतन में सारी समस्याओं का हल है ,सदियों -जन्मों की सूचनाएं हैं ,पर आप उसे लेते ही नहीं |यह आपकी थाती है और यह जो सुझाव देगी वह सबसे बेहतर होगी |यह सुझाव के साथ समस्या हल करने की दिशा में काम भी करेगी बशर्ते आप इसकी सुने तो |आपको पता है या नहीं हम नहीं जानते किन्तु आपको हम बताना चाहेंगे की हर जन्म की यादें आपकी आत्मा के साथ अवचेतन रूप में चलती रहती हैं ,चेतन से अवचेतन तक पहुंची हर सूचना जन्मान्तर के हार्ड डिस्क में सुरक्षित होती है |जन्म के समय गर्भ में पिछली यादें मिट जाती हैं और कुछ जन्म के बाद धीरे धीरे समाप्त हो जाती हैं मनुष्य की रासायनिक संरचना के कारण किन्तु इन्हें जब जाग्रत किया जाता है तो इनसे अद्भुत ज्ञान मिलता है |पिछला जन्म देखने वाले यही तो करते हैं आपकी ही यादों को जगाकर आपको पिछला जन्म दिखाते हैं सम्म्फान प्रक्रिया से |

              जब आप समस्याग्रस्त होते हैं तब सबसे अधिक आपका चेतन मन क्रियाशील होता है और आपके आज के ज्ञान के अनुसार आपको लगातार सुझाव देता रहता है ,आप उसमे उलझे होते हैं पर अक्सर आपको हल नहीं मिलता |इस स्थिति में भी आपका अवचेतन आपको सलाह देने का प्रयास करता है किन्तु आप उसकी सुनते नहीं क्योंकि चेतन से वह दबा होता है |जब आप शांत होकर बैठ जाते हैं तो धीरे धीरे अवचेतन सक्रिय होकर आपको सुझाव और रास्ते देता है क्योंकि उसके पास सदियों का ज्ञान है |इसे ही अंतरात्मा की आवाज भी कहते हैं जो हमेशा सही होता है |याद कीजिये कभी कभी आपके साथ ऐसा होता होगा की किसी कार्य से पहले आपके अंदर से आवाज आती होगी की यह कार्य जरुर होगा या यह कार्य नहीं होगा ,और वह सच होता है |यही है अंतरात्मा की आवाज या अवचेतन की आवाज |यही आपको सुझाव देगा क्या करें क्या न करें और जब आप इसकी सुनने लगेंगे तो आपको खुद में हमेशा सही सलाह मिलेगी |जगाइए खुद की शक्ति और बिना बाधा ,संकट परेशानी सफल होइए |…………………………………………………हर-हर महादेव


Discover more from Alaukik Shaktiyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Latest Posts