
क्षीणता ,दीनता ,हीनता क्यों आ जाती है ?
यदि आप संतान हीनता ,शारीरिक कमजोरी ,काम शक्ति में कमी ,उमंग -उत्साह -उर्जा की कमी ,महसूस करते है,कमर के कष्ट ,स्नायु कष्ट ,रक्त की कमी से परेशान है ,हीन भावना से ग्रस्त है ,किसी व्यक्ति या व्यक्ति विशेष का सामना करने से घबराते है ,लोग आपको दबाते हैं ,बेवजह परेशान करते हैं ,बेवजह विरोधी बनते हैं ,शत्रु -विरोधियो से पीड़ित है ,वायव्य बाधा से ग्रस्त है या लगता है की काला जादू किसी ने किया है ,टोने टोटके की आशंका होती हो ,डरावने और बुरे स्वप्न आते हों ,स्थिर संपत्ति सम्बन्धी विवाद का सामना कर रहे है या कोई आपके हक़ हिस्सा को जबरन लेने का प्रयत्न कर रहा हो ,आपके घर या कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति दयनीय है ,सम्मान और उचित स्थान न मिलता हो तो आपको किसी सिद्ध काली साधक से काली का भोजपत्र पर निर्मित -प्राण प्रतिष्ठित-अभिमंत्रित यन्त्र चांदी के ताबीज में भरवाकर धारण करनी चाहिए जो कम से कम २१००० मन्त्रों से अभिमंत्रित हो ,आपको नंगे पाँव कच्ची मिटटी में सुबह टहलना चाहिए और कमर में काले धागे में लोहे की मुद्रिका धारण करनी चाहिए ,सम्भव हो तो काली सहस्त्रनाम का भी पाठ करें ,आपके उपरोक्त समस्या हल होंगे ,यह अकाट्य तथ्य है की यन्त्र और ताबीज से तरंगे प्रवाहित होती है और वातावरण और व्यक्ति को प्रभावित करती है ,सभी समस्याएं काली जी की ऊर्जा की कमी से सम्बंधित हैं ……………………………………………हर-हर महादेव
Leave a Reply