Alaukik Shaktiyan

ज्योतिष ,तंत्र ,कुण्डलिनी ,महाविद्या ,पारलौकिक शक्तियां ,उर्जा विज्ञान

दुकान /मकान खाली करवाने का तंत्र

अपनी जमींन /मकान कब्जे से छुडाने का उपाय

================================

          बहुत से लोगों की जमींन या मकान कभी कभी दुसरे दुश्मन या दबंग लोग कब्जा कर लेते हैं ,कभी कभी कोई किरायेदार कब्जा कर लेता है ,कभी कभी कोई दूकान कोई किरायेदार खाली नहीं करता ,मुकदमा -विवाद शुरू हो जाता है तथा कभी कभी माकन मालिक ,जमींन मालिक या दूकान मालिक के ही हाथ से उसकी प्रापर्टी निकलने लगती है |ऐसी स्थिति में यदि जमींन ,मकान या दूकान का मालिक स्वयं बिना किसी की सहायता के चाहे तो अपनी प्रापर्टी खाली करा सकता है |महाविद्या भगवती बगलामुखी की शक्ति इस कार्य में सहायक हो सकती है |जो लोग अपनी ही जमींन ,मकान ,दूकान किसी के द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर लिए जाने पर वापस प्राप्त नहीं कर पा रहे हों वह श्री बगला गायत्री मंत्र में ग्लौं बीज मंत्र संपुटित कर पूरे विधि विधान के साथ बगलामुखी का जप अनुष्ठान करें तो उन्हें उनकी प्रापर्टी निश्चित प्राप्त हो जाती है |एक तो बगलामुखी की उग्र प्रचंड शक्ति ,दुसरे उसके साथ गायत्री की शक्ति ,तीसरे ग्लौं बीज की अपार शक्ति इस कार्य को सफल कर देती है ,कब्जा करने वाले को खदेड़ देती है ,उसका विनाश खुद होने लगता है |

        यहाँ यह आवश्यक है की जप की पूर्ण विधि ,संपुटित पूर्ण मंत्र ,सभी नियम तकनीक देवी बगलामुखी के साधक से प्राप्त कर ,समझकर ही अनुष्ठान करें चूंकि बगलामुखी एक अत्यंत उग्र शक्ति हैं दुसरे उनके मंत्र ग्लौं बीज का संयोजन अलग प्रभाव उत्पन्न करने लगता है अतः सावधानी आवश्यक है |तंत्र में ऐसे अनेक प्रयोग हैं ,उपाय हैं और तांत्रिक वस्तुएं हैं जिनका प्रयोग करके किसी स्थान को आबाद भी किया जा सकता है ,बर्बाद भी किया जा सकता है |किसी के मकान से दोष हटाये भी जा सकते हैं और किसी को किसी मकान या स्थान से हटाया भी जा सकता है |ऐसे प्रयोग भी हैं की पूरे परिवार का ही उच्चाटन हो जाता है और लोग मकान ,दूकान ,स्थान ,जमीं छोड़ कर चले जाने पर मजबूर हो जाते हैं तो ऐसे भी उपाय हैं की इस तरह की बाधाओं से मुक्ति भी पाई जा सकती है |किसी के मकान ,दूकान या जमींन पर उच्चाटन या कोई तंत्र प्रयोग किया गया हो जिससे कोई कष्ट पा रहा हो तो उसे ठीक भी किया जा सकता है |


Discover more from Alaukik Shaktiyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Latest Posts