नकारात्मक उर्जा /भूत -प्रेत /टोना -टोटका दूर करती है दिव्य डिब्बी /गुटिका
================================================================
नेगेटिव इनर्जी अर्थात नकारात्मक ऊर्जा पृथ्वी पर रहने वाले सभी प्राणियों को किसी न किसी प्रकार प्रभावित करती है |कहीं किसी पर नकारात्मक ऊर्जा का कोई प्रभाव न हो ऐसा मात्र लाखों में किसी एक के साथ होता है |सकारात्मक के सापेक्ष नकारात्मक की उत्पत्ति हुई है |सकारात्मकता अधिक तो व्यक्ति सफल ,नकारात्मकता अधिक तो व्यक्ति असफल |इनका प्रभाव ग्रह-नक्षत्र के प्रभावों सहित सभी प्रकार की उर्जाओं पर पड़ता है |इन्हें नकारात्मक इसलिए कहा जाता है क्योकि इनसे हानि और कष्ट होता है |इनकी उत्पत्ति अधिकतर पृथ्वी की सतह पर होती है और इनमे कई तरह की ऊर्जा अथवा शक्ति को गिना जाता है |कुछ ग्रहों नक्षत्रों के प्रभाव भी किसी किसी के लिए नकारात्मक होते हैं |जितनी भी हानिकारक शक्तियाँ अथवा ऊर्जा है सब नकारात्मक उर्जा है जबकि जो लाभ दे ,भला करे वह सकारात्मक हैं |भूत -प्रेत -पिशाच -जिन्न -ब्रह्म -सती सहित टोने -टोटके -अभिचार -किया कराया -खिलाया -पिलाया नकारात्मक उर्जा में आता है |ग्रहों से उत्पन्न नकारात्मक उर्जा ,राहू -केतु -शनी के दुष्प्रभाव ,वास्तु दोष ,स्थान दोष ,जमींन में दबी शक्ति या वस्तु की नकारात्मकता ,क्षेत्रपाल -ग्राम देवता दोष ,पित्र दोष आदि नकारात्मक ऊर्जा के प्रकार हैं |इनका प्रभाव व्यक्ति को कष्ट देता है ,उन्नति रोकता है और ग्रह प्रभावों में बाधा डालकर भाग्य के शुभ परिणाम नहीं मिलने देता |
हमारे पास लगभग ३० वर्षो से लोगों की समस्याएं आ रही और इनके विश्लेषण पर हमने पाया की लोगों की 90 प्रतिशत समस्याएं किसी न किसी रूप में नकारत्मक प्रभावों से जुडी हैं चाहे वह ग्रह प्रभाव हों या पृथ्वी की सतही उर्जाओं का प्रभाव हो या किसी द्वारा भेजी गयी ऊर्जा हो |हमने इन कारणों को समझ इनके निराकरण के अनेक प्रयोग किये और लगातार प्रयासरत रहे की हम कुछ ऐसा निर्मित कर सकें जो लोगों की अधिकतर समस्याओं से निकलने में मददगार हो |हमारी इसी खोज का परिणाम है यह चमत्कारी डिब्बी जिसके बारे में हम बताने जा रहे |यह हमारा व्यक्तिगत शोध और खोज है जिसके निर्माण में हमने विभिन्न विशिष्ट तांत्रिक वस्तुओं ,जड़ी बूटियों और दुर्लभ पदार्थों का प्रयोग सम्मिलित रूप से किया है और इसके बहुत ही अच्छे परिणाम मिले हैं |शुरू शुरू में सामान्यतया शेयर ,सट्टा ,लाटरी ,कमोडिटी अथवा सेल्स -मार्केटिंग जैसे आकस्मिक आय से जुड़े लोगों के लिए बनाई जाने वाली चमत्कारी दिव्य गुटिका क्रमशः अन्य वस्तुओं के सम्मिश्रण से ऐसी बन गयी की यह नकारात्मक शक्तियों को पहले हटाने लगी पूरे घर से |
यह बेहद प्रतिक्रियाशील होती है ,जो घर में रहने वाले लोगों या घर के अथवा व्यक्ति के किसी भी प्रकार के नकारात्मक ऊर्जा ,अभिचार ,वायव्य बाधा ,टोने-टोटके ,स्थान दोष ,वास्तु दोष आदि से प्रभावित होने पर तीव्र प्रतिक्रिया करती है |यदि घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा है तो इस डिब्बी की ऊर्जा और शक्ति के प्रभाव से उन हानिकारक शक्तियों ,नकारात्मक उर्जाओं को परेशानी होने लगती है |हमारे अनेक धारकों को यह अनुभूतियाँ हुई ,जबकि जिनके यहाँ नकारात्मक शक्ति का प्रभाव नहीं था या कम था उनको त्वरित केवल लाभ महसूस हुआ |कभी -कभी नकारात्मक ऊर्जा ग्रस्त व्यक्ति अथवा घरों में इसके पहुचते ही उठापटक शुरू हो जाते हैं ,कुछ दिन अस्त – व्यस्तता उत्पन्न हो सकती है ,कलह हो सकती है ,धन सम्बन्धी उतार चढ़ाव आ सकते हैं ||ऐसा इसलिए होता है की हानिकारक शक्तियों को कष्ट होता है और उन्हें लगता है की उन्हें हटाया जा रहा है ,जिससे वह उत्पात शुरू करते हैं की इस गुटिका को घर से या व्यापार स्थल से हटा दिया जाए ,जिससे उन नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बरकरार रहे |इस गुटिका में अभिमंत्रित की हुई वस्तुएं विभिन्न दैवीय शक्तियों का प्रतिनिधित्व करती हैं जो आसपास और व्यक्ति पर से नकारात्मकता हटाती है |,
लेने वालों अथवा रखने वालों को इसकी पूरी जानकारी होना जरुरी है ,क्योंकि इससे सचमुच प्रतिक्रिया होती है |,कभी कभी ऐसा भी हुआ है कुछ मामलों में की हमने डिब्बी भेजी और जिस घर में गई वहां अनायास हानियाँ शुरू हो गई ,,लड़ाई झगड़े शुरू हो गए .लोग बीमार होने लगे ,पूरा घर अस्त व्यस्त होने लगा |हमें इस स्थिति में डिब्बी को विसर्जित करवा देना पड़ा ,,क्योंकि हम डिब्बी को एक निश्चित संख्या तक अभिमंत्रित करते हैं ,डिब्बी पर जितना जप पूजा होगा उतनी ही इसकी शक्ति बढती जायेगी किन्तु जब किसी घर में या व्यक्ति पर कोई बड़ी नकारात्मक शक्ति प्रभावी हो तो वह अपनी पूरी शक्ति से प्रतिक्रिया करती है जिससे तात्कालिक हानि या कष्ट दिखती है जिसको शांत करने के लिए डिब्बी हटानी पड़ जाती है |इन स्थितियों में बाहरी सिद्ध साधक का हस्तक्षेप जरुरी हो जाता है जो उन शक्तियों को हटा सके या इस तरह से पूजा पाठ शुरू कराया जाता है जिससे प्रतिक्रिया न हो |देर लगती है किन्तु समयक्रम में निराकरण हो जाता है |बाद में चमत्कारी डिब्बी को वहां स्थापित किया जा सकता है |डिब्बी की प्रतिक्रिया यह तो तय करती ही है की डिब्बी में शक्ति होती है जिससे प्रतिक्रिया हो रही |
हत्थाजोड़ी ,सियार सिंगी ,गोमती चक्र ,दक्षिणावर्ती शंख ,दुर्लभ जड़ें आदि विभिन्न लगभग २५ वस्तुओं का संग्रह चामुंडा ,शनी ,दुर्गा ,लक्ष्मी ,विष्णु ,शिव ,गणेश ,काली आदि परम सकारात्मक शक्तियों ,उग्र महाविद्याओं का प्रतिनिधित्व करते हैं जो धारक की नकारात्मक ऊर्जा हटा ,सकारात्मक ऊर्जा बढाते हैं |उसके आय स्रोतों को पुष्ट करते हैं जिससे उसके भाग्य का पूरा उन्हें मिल पता है |यद्यपि गुटिका की शक्ति की सीमा नहीं किन्तु शक्ति तब बढती है जबकि लगातार पूजा और जप होते रहे इसपर ,जबकि नकारात्मक शक्तियों की प्रतिक्रिया तुरंत शुरू हो जाती है ,जिससे धारक कभी कभी परेशांन भी होता है |इससे धैर्य नहीं खोना चाहिए और समझना चाहिए की यह नकारात्मक शक्तियां जो उनके घर में प्रभावी हैं उनके कारण हो रहा है |हां अगर घर में बहुत ही शक्तिशाली नकारात्मक शक्ति है तो वह मात्र इस गुटिका से नहीं हटेगी ,उसके लिए अलग से भी तांत्रिक से संपर्क कर उपाय करने होंगे |
इस डिब्बी के अवयवों में हत्था जोड़ी का प्रयोग हजारों वर्ष से तांत्रिक भूत -प्रेत ,नकारात्मक शक्ति हटाने और घर में देवी की शक्ति और आकर्षण शक्ति बढाने के लिए करते रहे हैं |सियारसिंगी भी समान क्रिया करती है |श्वेतार्क मूल को भूत -प्रेत हटाने के लिए हमेशा से प्रयोग होता रहा है |नागदौन ग्रह दोषों और नकारात्मक शक्तियों को दूर रखने में उपयोग होती रही है |हरसिंगार की जड़ दैवीय शक्ति को आकर्षित कर नकारात्मक उर्जा हटाती है |गोमती चक्र का प्रयोग नकारात्मक उर्जा ,तांत्रिक अभिचार ,टोने-टोटके हटाने में सदैव से किया जाता रहा है |अपराजिता की जड़ ,अमरबेल मूल ,गोरोचन ,औदुम्बर मूल का प्रयोग अलग -अलग नकारात्मक शक्तियों को दूर रखने में और सुख -समृद्धि के साधन बढाने में होता रहा है |दक्षिणावर्ती शंख ,पीली कौड़ी ,रुद्राक्ष ,स्फटिक ,श्वेत गूंजा आदि सकारात्मक ऊर्जा बढाते हैं जिससे नकारात्मकता का प्रभाव कम होता है ,आय स्रोत बढ़ते और पुष्ट होते हैं ,सुख -समृद्धि के साधन बढ़ते हैं |इनके अतिरिक्त इसमें १० अन्य वस्तुएं भी इसमें सम्मिलित की जाती है जिनके नाम हम नहीं लिख सकते चूंकि यह हमारा व्यक्तिगत शोध है |यह नकारात्मक शक्तियों पर बहुत तीव्र प्रतिक्रिया करती हैं और सकारात्मक ऊर्जा संचार बढाते हैं जिससे नकारात्मकता तो हटती ही है ग्रहीय प्रभावों की बाधा और दोष का भी शमन होता है जिससे ग्रहों के लाभदायक प्रभाव मिलने लगते हैं |
सामान्य नकारात्मक शक्तियां ,वास्तु दोष ,स्थान दोष ,टोना -टोटका ,अभिचार इसके पूजन मात्र से समाप्त होने लगते हैं ,लाभ बढ़ते हैं ,आकर्षण शक्ति ,प्रभाव की वृद्धि होती है ,सम्मान ,विजय का मार्ग प्रशस्त होता है ,आकस्मिक आय के स्रोत बनते हैं |इससे यह भी पता चलता है की आपके घर में कोई नकारात्मक प्रभाव है की नहीं |बहुत से लोग नहीं जान पाते की उनके यहाँ अभिचार ,टोना -टोटका ,बाधा आदि है की नहीं ,किन्तु इसके जाते ही वहां यह प्रभाव सामने आ जाते हैं और सामान्यतया दूर हो जाते हैं |किन्तु कोई उच्च शक्ति है या भेजी गई है तो वह पूरी तरह हटनी तो तांत्रिक द्वारा ही संभव है ,हाँ उसका असर जरुर कम होने लगता है और वह खुल जाती है की उसका प्रभाव घर में है और व्यक्ति जान जाता है की वह गंभीर नकारात्मक प्रभाव में है |उन्हें फिर अच्छे तांत्रिक से उसका उपाय करवाना चाहिए |यह डिब्बी नकारात्मक शक्तियों और घर -परिवार -व्यक्ति के बीच एक अवरोधक बन जाती है जिससे नकारात्मक शक्तियाँ लोगों को कम प्रभावित करने लगती हैं |इस डिब्बी का सबसे बड़ा लाभ यह है की इसके पूजन से कुलदेवता /देवी की भी संतुष्टि होती है और पित्र भी शांत होते हैं |इसके पूजन से घर में दैवीय शक्तियों की ऊर्जा तीव्रता से बढती है जिससे बहुविध उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है |…………………………………………………………………हर-हर महादेव
Leave a Reply