Alaukik Shaktiyan

ज्योतिष ,तंत्र ,कुण्डलिनी ,महाविद्या ,पारलौकिक शक्तियां ,उर्जा विज्ञान

पारद शिवलिंग :सर्व कष्ट निवारण

पारद  शिवलिंग

——————-

         अपने जीवन में भौतिक सुखों में कमी से ,परिवार में सौहार्द्र -सुख-समृद्धि में कमी से ,रोजगार -नौकरी की समस्या से ,अधिकारी वर्ग से ,कोर्ट कचहरी के विवादों से ,शत्रुओं से ,वायव्य अथवा ग्रह बाधाओं से ,राजकीय बाधाओं से ,असाध्य अथवा दुह्साध्य रोगों से ,तांत्रिक अभिचार अथवा शत्रुता वश किये गए तांत्रिक बाधाओं से ,वास्तु दोष से ,विवाहादि में अकारण विलम्ब से ,संतान सम्बन्धी समस्या से ,जीवन में असफलता से ,हीन भावना अथवा डिप्रेसन से ,कर्जे से ,आर्थिक अवनति से यदि आप परेशान हैं तो आप को पारद शिवलिंग की साधना करनी चाहिए |

        क्या आप अपने जीवन में समस्त भौतिक सुखों को पाना चाहते हैं ,क्या आप कर्जे आदि के बोझ से परेशान हैं ,क्या परिवार में कोई कमी है ,क्या सुख-समृद्धि-ऐश्वर्य पाना चाहते हैं ,क्या आप कोर्ट कचहरी के मुकदमो में सफलता और न्याय पाना चाहते हैं ,क्या आप जीवन में आर्थिक उन्नति पाना चाहते हैं ,कया आप नौकरी पाना चाहते हैं अथवा प्रमोशन के लिए परेशान हैं अथवा स्थानान्तरण आदि की समस्या से परेशान हैं ,क्या आप विदेश जाने के प्रबल इच्छुक हैं ,क्या आप आकस्मिक धन प्राप्ति के अवसर प्राप्त करना चाहते हैं ,क्या आप विदेश में नौकरी-रोजगार पाना चाहते हैं ,क्या आप अपने व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि को लेकर परेशान हैं ,क्या आप अपने शत्रुओं से परेशान हैं ,जीवन में बार बार आने वाली बाधाओं से परेशान हैं ,राजकीय बाधाओं से मुक्त होना चाहते हैं ,क्या आप भोत-प्रेतादि की बाधाओं से मुक्ति पाना चाहते हैं ,असाध्य रोगों से मुक्ति पाना चाहते हैं ,मारकेश आदि की बाधा से पार पाना चाहते हैं ,ग्रह बाधा का शमन चाहते हैं ,तांत्रिक प्रयोगों का निवारण चाहते हैं ,व्यापार में उतार-चढ़ाव का हल चाहते हैं ,जीवन में सम्पूर्ण सफलता चाहते हैं ,क्या आप किसी को वश में करना चाहते हैं ,तो इन सभी समस्याओं का एकमात्र प्रभावशाली समाधान है पारद शिव लिंग |

            पारद शिवलिंग समस्त मनोकामनाओं की पूर्ती करता है ,समस्त इच्छाएं पूर्ण कर सकता है ,समस्त सिद्धियाँ दे सकता है ,सभी प्रकार के वास्तु-ग्रह-वायव्य-देव-देवता-देवी-कुल देवता/देवी-पित्र दोष का शमन कर सकता है |यह समग्र ब्रह्माण्ड की सर्वाधिक प्रभावशाली दिव्य वस्तु है |अतः उपरोक्त में से कुछ भी अथवा सभी कुछ पाना चाहते हैं तो आप पारद शिव लिंग की आराधना-उपासना-साधना करें आपको सब कुछ मिल सकता है |इसे घर में ,मंदिर में सभी जगह स्थापित किया जा सकता है |इसे कोई भी पूज सकता है |पारद शिवलिंग की साधना से धर्म-अर्थ-काम-मोक्ष चारो पुरुषार्थों की प्राप्ति संभव है |……………………………………………………….हर-हर महादेव 


Discover more from Alaukik Shaktiyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Latest Posts