Alaukik Shaktiyan

ज्योतिष ,तंत्र ,कुण्डलिनी ,महाविद्या ,पारलौकिक शक्तियां ,उर्जा विज्ञान

प्रेमिका /पत्नी वशीकरण :: कामाक्षी यन्त्र

कामाक्षी यन्त्र – प्रेमिका वशीकरण हेतु

=========================
इस यंत्र को दीवाली या अमावश्या की रात्री अथवा रवि पुष्य योग ,गुरु पुष्य
योग या अक्षय तृतीया में निर्मित करें |इसे चमेली की कलम से भोजपत्र पर गोरोचन
,कुंकुम और कपूर की स्याही बनाकर लिखें |इसके बाद इस यन्त्र की प्राण प्रतिष्ठा
करें |प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ यंत्र को प्रतिमा
मानते हुए पुष्प ,गंध और नैवेद्यादी से पूजा करें |
रात्री के समय स्नान आदि कर श्वेत धोती पहनकर एकांत में पूर्वाभिमुख होकर
बैठें और यन्त्र को सामने रखें |पूजन कर घी का दीपक और अगर बत्ती /धुप जलाकर साध्य
स्त्री के ध्यान में लीन हो जाएँ |इस समय में मन ही मन कामाक्षी प्रीयताम का
उच्चारण करते रहें |प्रातः ब्राह्मण स्त्रियों को भोजन कराकर ,दान दक्षिणा देकर
विदा करें और यन्त्र को त्रिलौह के कवच में भरकर गले या बाजू में धारण करें |
 किसी अन्य के लिए यह यन्त्र
निर्मित किया जा रहा है तो यन्त्र बनाने वाला भगवती कामाक्षी का ध्यान करे और
उपरोक्त प्रक्रिया कर धारक को प्रदान करे |इसके बाद धारक यन्त्र धारण कर रात्री
में कामाक्षी प्रीयताम जपते हुए अपनी साध्य स्त्री का ध्यान करे कम से कम दो घंटे
|यह प्रक्रिया वह कम से कम ११ दिन करे |यह भी ध्यान रहे की बार बार स्त्री का
ध्यान न बदले और न ही ध्यान समय मन इधर उधर भटके |

जिस साध्य स्त्री का रात्री काल में स्मरण किया जाता है वह साधक के प्रति
आकर्षित होती है और उसमे काम भावना उत्पन्न होती है और वह प्रयास पर जुड़ जाती है
|मनोवांछित स्त्री की प्राप्ति का यह बड़ा प्रभावी यन्त्र है
|………………………………………….हर
हर महादेव 



विशेष – उपरोक्त यन्त्र हेतु अथवा किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें -मो. 07408987716 ,समय -सायंकाल 5 से 7 बजे के बीच . 

Discover more from Alaukik Shaktiyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Latest Posts