Alaukik Shaktiyan

ज्योतिष ,तंत्र ,कुण्डलिनी ,महाविद्या ,पारलौकिक शक्तियां ,उर्जा विज्ञान

मंत्र से मोहन -सम्मोहन

:::::::::::मोहन मंत्र और उसके प्रयोग ::::::::::::

=================================

       तंत्र में मोहन अथवा सम्मोहन के अनेक प्रयोग हैं ,जिनका प्रयोग साधक विभिन्न आवश्यकताओं के अनुसार करते रहे हैं |मोहन अथवा सम्मोहन प्रयोग से साधक को देखने वाला उसके प्रभाव से सम्मोहित हो जाता है | सम्मोहन का तांत्रिक प्रयोग हर किसी को करने की अनुमति नहीं है। सम्मोहन के प्रयोग कोई चमत्कार नहीं है। कोई भी व्यक्ति इसे सीख- समझ सकता है परंतु उसी को सीखने की अनुमति मिलनी चाहिए जो द्विज-देव-गुरु भक्त हो और जन कल्याण कार्य करने की भावनाओं से युक्त हो।इस प्रकार के प्रयोग करने के पूर्व पूर्ण विधिविधान से सम्बंधित मंत्र को सिद्ध करना पड़ता है ,साथ ही प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं को उपयुक्त निर्दिष्ट मुहूर्त में पूर्ण तांत्रिक विधिविधान से लाना पड़ता है |मोहन अथवा सम्मोहन के कुछ प्रयोग और मंत्र निम्न हैं |

मंत्र :- ॐ उड्डामरेश्वराय सर्व जगन्मोहनाय अं आं इं ईं ऊं ऊँ ऋ ऋ फट स्वाहा |

[१] सम्मोहन लेप – सफेद धुंधली की पत्ती और ब्रह्मदंडी की जड़ पीसकर लेप बनायें। निम्नलिखित मंत्र की एक माला जप कर इस लेप को शुद्ध और जागृत-अभिमंत्रित कर लें। इस लेप को उबटन की भांति शरीर पर मलने से, दर्शकों के मन में साधक के प्रति सहज ही सम्मोहन का प्रभाव उत्पन्न हो जाता है। धुंधची की पत्ती लाते समय भी उक्त मंत्र का उच्चारण करना चाहिये। 

[२] सम्मोहन गुटिका: तुलसी की पत्तियां छाया में सुखाकर उन्हें भांग के बीज और असगंध मिलाकर गाय के दूध में पीस लें। भली-भांति पिस जाने पर मिट्टी की गोलियां बना लें। गोली बहुत छोटी-एक -एक रत्ती की होनी चाहिये। गोलियों पर उपरोक्त मंत्र की एकमाला फेरकर उन्हें सिद्ध कर लें और सेवन करें। नियमित रूप से प्रातःकाल एक गोली खाई जा सकती है। इस गोली के प्रयोग से सम्मोहन का प्रभाव उत्पन्न होता है।

[३] सम्मोहन कारक टीका सिंदूर, सफेद दूब, नागरबेल का पत्ता मिलाकर पीसें। इस लेप को मंत्र द्वारा शुद्ध करके टीके की भांति लगाने से सम्मोहन प्रभाव उत्पन्न होता है। हरताल और असगंध को केले के रस में पीस कर लेप बनाएं और मंत्र द्वारा शुद्ध कर लें। इस लेप का तिलक लगाने से सम्मोहन का चमत्कार प्रत्यक्ष अनुभव होता है। घी, कुआ व मेढासिंगी और जलभांगरा पीसकर मंत्र द्वारा सिद्ध कर लें। यह सम्मोहन के लिए श्रेष्ठ तिलक है। मदार की जड़ सिंदूर और केले का रस एक साथ पीसकर लेप बनाया जाये, उपरोक्त मंत्र द्वारा प्रभावित करने के बाद इसका प्रयोग सम्मोहन का अद्भुत चमत्कार दिखाता है।[प्रयोग के पूर्व मंत्र और वस्तु की शुद्धता की जांच कर लें ]………………………………………………………….हर-हर महादेव 


Discover more from Alaukik Shaktiyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Latest Posts