Alaukik Shaktiyan

ज्योतिष ,तंत्र ,कुण्डलिनी ,महाविद्या ,पारलौकिक शक्तियां ,उर्जा विज्ञान

रोज की शांति -सुरक्षा बढ़ जाएगी

उत्तम सफलता हेतु सरल तांत्रिक प्रयोग

===============================

                 यदि आप दैनिक कार्यों में ,रोजाना के व्यावसायिक कार्यों में अधिकतम सफलता पाना चाहते हैं ,कम से कम विघ्न बाधाओं का सामना करना चाहते हैं ,चाहते हैं की आपका दिन शुभ और शान्ति लिए हो ,अनावश्यक कलह ०विवाद न हो और सुरक्षा भी रहे तो हमारे द्वारा बताया जा रहा निम्न प्रयोग करें |आपके भाग्य तो नहीं बदल जायेंगे ,किन्तु जो आपको मिलना है आपके भाग्य से उसका अधिकतम मिल पायेगा ,ऐसा विश्वास रखें |यदि कुछ बुरा होना है तो कम से कम होगा |एक अदृश्य शक्ति आपकी रक्षा करेगी और मानसिक स्थिरता प्राप्त होगी |इस प्रयोग और क्रिया को आप खुद करेंगे ,कोई खर्च नहीं आना है ,न ही कोई श्रम लगना है ,एक दिन का थोडा प्रयास आपको महीनों सुरक्षित और शान्ति के साथ रखेगा |दैवीय कृपा अलग से मिलेगी |

               आप सोमवार को सूर्योदय पूर्व उठे और स्नानकर अपने ईष्ट की पूजा करे ,फिर शिव जी की आराधना करे ,,अब एक नीला कागज़ कम से कम १*१ फुट का ले ,उसपर स्केल की सहायता से १०८ खाने बना ले ,अब प्रत्येक खाने में ऊपर से नीचे की और १ से १०८ तक संख्याये लिखे ,,ध्यान दे सांख्ययो का क्रम न टूटे ,अर्थात किसी लाइन में यदि संख्या १२ पर समाप्त हो रही है तो उसी के नीचे १३ अंक की संख्या शुरू होकर उलटे क्रम से पुनः १ के नीचे आएगी ,फिर वहा २४ आएगा ,अब उसके नीचे २५ से आगे लिखा जाएगा ,,यदि १ लाइन में १२ खाने हो तो ९ लाइनों में १०८ खाने हो जायेगे ,,जब खाने बन जाए तो प्रत्येक खाने में लाल स्याही से” ओउम नमः शिवाय “लिखे या आपको यदि किसी तरह का खतरा लगता है ,सुरक्षा की चाह अधिक है तो आप ॐ हौं जूं सः लिखें ,,,अब इस कागज़ को ईश्वर मानकर विधिवत पूजन कर ले ,,कम से कम इस दिन आप उस मंत्र की ५ माला करें जो भी आपने खानों में लिखा है | अब धुप -आरती कर के कागज़ की तह करके रख ले |

            इस कागज़ को आपको सदैव अपनी जेब में रखनी है किन्तु शयन ,शौच आदि के समय इसकी पवित्रता का ध्यान रखना है |,,सोमवार को उपवास करे ,,अब दैनिक रूप से घर से बाहर जाते समय सुबह इस कागज़ को खोलकर सामने रख लिया करे,,इसके पहले खाने पर तर्जनी उंगली रखे फिर उसे सभी खानों पर घुमाते हुए १०८ वे खाने पर ले आये ,यहाँ आप अपनी आखे बंद कर अपने ईष्ट और शिव जी को याद करे ,और कहे हे प्रभु मेरा आज का दिन शुभ हो ,सफल हो ,सुरक्षित रहूँ ,में सभी अनावश्यक विवादो आदि से बचा रहू ,,इस प्रकार अपनी कामनाये व्यक्त करे,फिर अपनी तर्जनी को माथे लगा ले ,,फिर उस कागज़ को तह कर जेब में रख ले और भगवान का नाम लेकर प्रस्थान करे ,|,विशवास रखे आपका दिन पहले की अपेक्षा शुभ होगा ,सुरक्षित होगा ,सफल होगा ,आप उन्नति की ओर अग्रसर होंगे |,,,कागज पर एक बार बनाया हुआ [लिखा हुआ ]यह आपको महीनो तक काम देगा ,,दुसरे दिनों में जप करने की जरूरत नहीं मात्र ऊँगली एकाग्रता और निष्ठां से घुमानी है |रात को या शाम को घर आयें तो कागज़ को निकाल कर पूजा स्थान पर रख दें ,सुबह पुनः ऊँगली घुमाने के बाद जेब में रख लें |एक मिनट की आपकी रोज की क्रिया आपकी सफलता और सुरक्षा कई गुना बढ़ा देगी |किसी प्रकार कागज़ फट या खराब हो जाने पर बहते जल में विसर्जित कर ,पुनः सोमवार को इसे पहले की तरह बना सकते है ,,,…………………………………………………………………हर-हर महादेव


Discover more from Alaukik Shaktiyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Latest Posts