Alaukik Shaktiyan

ज्योतिष ,तंत्र ,कुण्डलिनी ,महाविद्या ,पारलौकिक शक्तियां ,उर्जा विज्ञान

शाबर मन्त्रों को जगाने की विधि

~ साबर मंत्रो को जगाने की विधि ~
===================
किसी भी कारण से शाबर मन्त्र सुप्त हो तो इस विधि के बाद साबर मन्त्र पूर्ण रूप से प्रभावी होते है !
|| मन्त्र ||
सत नमो आदेश !
गुरूजी !
ड़ार शाबर बर्भर जागे ,
जागे
अढैया और बराट
मेरा
जगाया जागे
तो तेरा नरक कुंड में वास !
दुहाई शाबरी माई की !
दुहाई शाबरनाथ की !
आदेश गुरु गोरख को !
|| विधि ||
इस मन्त्र को प्रतिदिन गोबर का कंडा सुलगाकर उस पर गुगल डाले और इस मन्त्र
का १०८ जाप करे ! जब तक मन्त्र जाप हो गुगल धुप रहनी चाहिये ! यह क्रिया आपको २१ दिन करनी है , अच्छा होगा आप यह मन्त्र अपने गुरु के मुख से ले या किसी अनुभवी विद्वान साधक के मुख से ले ! गुरु कृपा ही सर्वोपरि है कोई भी साधना करने से पहले गुरु आज्ञा जरूरी है !
|| प्रयोग विधि ||

जब भी कोई साधना करे तो इस मन्त्र को जप से पहले ११ बार पढ़े और जप समाप्त होने पर ११ बार दोबारा पढ़े मन्त्र
का प्रभाव
बढ़ जायेगा
! यदि कोई मन्त्र
बार बार सिद्ध करने पर भी सिद्ध हो तो किसी भी मंगलवार या रविवार के दिन उस मन्त्र को भोजपत्र या कागज़ पर केसर में गंगाजल मिलाकर अनार की कलम से या बड के पेड़ की कलम से लिख ले ! फिर किसी लकड़ी के फट्टे पर नया लाल वस्त्र बिछाएं
और उस वस्त्र पर उस भोजपत्र को स्थापित करे ! घी का दीपक जलाये , अग्नि पर गुगल की धुनि दे और इस मन्त्र को १०८ बार जपे फिर जिस मन्त्र को जगाना है उसे १०८ बार जपे और दोबारा फिर इसी मन्त्र का १०८ बार जप करे ! लाल कपडे दो मंगवाए और एक मिटटी का कलश ( घड़ा ) भी पहले से मंगवा कर रखे ! जिस लाल कपडे पर भोजपत्र स्थापित किया गया है उस लाल कपडे को घड़े के अन्दर रखे और भोजपत्र को भी घड़े के अन्दर रखे ! दुसरे लाल कपडे से भोजपत्र का मुह बांध दे और दोबारा उस कलश का पूजन करे और मन्त्र
जगाने के लिए प्रार्थना करे और उस कलश को बहते पानी में बहा दे ! घर से इस कलश को बहाने के लिए ले जाते समय और पानी में कलश को बहाते समय जिस मन्त्र को जगाना है उसका जाप करते रहे ! यह क्रिया
एक बार करने से ही प्रभाव देती है पर फिर भी इस क्रिया को बार करना चाहिये मतलब रविवार
को फिर मंगलवार को फिर दोबारा रविवार को !……………………………………………………हर-हर महादेव 



विशेष – किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें -मो. 07408987716 ,समय -सायंकाल 5 से 7 बजे के बीच . 

Discover more from Alaukik Shaktiyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Latest Posts