Alaukik Shaktiyan

ज्योतिष ,तंत्र ,कुण्डलिनी ,महाविद्या ,पारलौकिक शक्तियां ,उर्जा विज्ञान

महिलाओं की छठी इंद्री अधिक विकसित होती है

महिलाओं की
छठी इंद्री अधिक विकसित होती है

==============================
भारतीय
परम्परा में महिलाओं को देवी कहा जाता है ,इसके अनेक कारण हैं |इसका एक कारण यह भी
है की इनमे अतीन्द्रिय क्षमता पुरुष की अपेक्षा अधिक विकसित होती है |इसके विकास
की संभावना अधिक होती है |कम प्रयास से अधिक सक्षम हो जाती है |इनमे प्रकृति की
शक्ति अधिक आसानी से और शीघ्र स्थान ग्रहण करती है |इनमे सहानुभूति
, भावुकता ,एकाग्रता ,सहनशीलता ,करुना आदि अधिक
होती है ,जो इन्हें देवी स्वरुप प्रदान करता है |अब पाश्चात्य विज्ञान भी धीरे
धीरे इसे प्रमाणित कर रहा है |
 ऐसा कहा जाता है कि महिलाओं में छठी इंद्रिय होती है| लेकिन अब वैज्ञानिकों ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है| ऑस्ट्रेलिया में हुए एक ताज़ा अध्ययन के मुताबिक महिलाएं किसी अपरिचित पुरुष का महज चेहरा भर देखकर बता सकती हैं कि वह विश्वास करने योग्य है या नहीं। खास बात यह है कि महिलाओं की तुलना में
पुरुषों में इस क्षमता का अभाव होता है। द जर्नल बायोलॉजी लैटर्स में प्रकाशित इस
अध्ययन के मुताबिक महिलाओं में पुरुषों को देखकर उनका आकलन कर लेने की क्षमता होती
है।
यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के एआरसी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के
गिलीयन रोड्स के नेतृत्व में यह अध्ययन किया गया। अध्ययन के मुताबिक महिलाएं मानती
हैं कि ज्यादा मर्दाना दिखने वाले पुरुष विश्र्वासपात्र नहीं होते हैं। महिलाओं के
इस नजरिए में आकर्षण कोई भूमिका अदा नहीं करता है।
 अध्ययन
के दौरान
34 महिलाओं और 34 पुरुषों
को
189 वयस्कों के रंगीन फोटोग्राफ दिखाकर उनकी
विश्वसनीयता का आकलन करने को कहा गया। अध्ययन में महिला प्रतिभागियों ने पुरुषों
की तुलना में कहीं ज्यादा सटीक जवाब दिए। वैज्ञानिकों के अनुसार विश्वसनीयता आपसी
संबंधों के लिहाज से बेहद अहम है।
……………………………………………………………….हरहर महादेव



विशेष – किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें -मो. 07408987716 ,समय -सायंकाल 5 से 7 बजे के बीच . 


Discover more from Alaukik Shaktiyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Latest Posts