Alaukik Shaktiyan

ज्योतिष ,तंत्र ,कुण्डलिनी ,महाविद्या ,पारलौकिक शक्तियां ,उर्जा विज्ञान

अनेक उपाय असफल हों तब आजमायें चमत्कारी डिब्बी

जब सब उपाय करके थक जाएँ तब आजमायें दिव्य डिब्बी /गुटिका

——————————————————————————–

                   समस्या कोई भी हो ,ग्रह बाधा हो ,भाग्यावरोध हो ,वास्तु दोष हो ,स्थान दोष हो ,किये -कराये की समस्या हो ,भूत -प्रेत की समस्या हो ,नकारात्मक ऊर्जा या शक्ति की समस्या हो ,कुलदेवता -देवी का पता न हो ,कुलदेवता /देवी रुष्ट /क्रोधित हों ,पित्र असंतुष्ट हों ,पित्र शान्ति के अनेक उपाय करने /करवाने पर भी कोई अंतर न समझ आ रहा हो ,कालसर्प अथवा मांगलिक दोष आदि ज्योतिषीय दोषों के सभी उपाय करने पर भी कोई विशेष अंतर न समझ आ रह हो और दोषों से सम्बन्धित कष्ट सामने आ रहे हों |अकाल मृत्यु प्राप्त आत्माओं की समस्या हो ,पारिवारिक समस्या हो ,पारिवारिक विघटन हो ,पत्नी -पत्नी अथवा परिवार के लोगों के बीच लगातार कलह ,अनबन का माहौल रहता हो ,आर्थिक समस्या हो ,आय -व्यय असंतुलन हो ,किसी बाधा के कारण उन्नति नहीं हो रही हो ,कार्यों में रुकावट आ रही हो ,बीमार हों पर रोग का पता न चल रहा हो ,गंभीर असाध्य रोग से पीड़ित हों ,बार बार दुर्घटनाओं ,हानि आदि से परेशान हो ,अशांति -तनाव -चिंता हो ,भविष्य असुरक्षित लग रहा हो ,हीन भावना से ग्रस्त हों ,पूजा -पाठ असफल हो रहे हों ,उपाय पर उपाय करने पर भी परिणाम न मिल रहे हों ,उपायों से विश्वास उठ गया हो ,उपाय पर उपाय करके इतना व्यतिक्रम उत्पन्न कर लिया हो की ज्योतिषी की भविष्यवाणी सही न उतर रही हो ,नकारात्मक शक्तियों का ऐसा प्रभाव हो की जो भाग्य कुंडली बता रही हो वह न मिल रहा हो ,सब तरफ से निराश हो कष्ट -दुःख को ही अपनी नियति मान लिए हों जबकि कुंडली में ऐसा न हो ,तब ………..जबकि आप बिलकुल हताश हो जाएँ तब आजमायें चमत्कारी दिव्य गुटिका /डिब्बी |

                  यह कोई विशेष या एक प्रयोग नहीं अपितु अनेकानेक प्रयोगों का आधार है |यहाँ सबकुछ आपको ही करना होगा |किसी पंडित ,ज्योतिषी ,तांत्रिक ,कर्मकांडी की न जरूरत है न आपको उनकी सहायता से कुछ करना /करवाना है |सबकुछ खुद ही करना होगा और आधार होगा दिव्य डिब्बी ,जिसपर आपको अपनी समस्या के अनुसार प्रयोग /उपाय /पूजा करना होगा |एक समस्या हल हुई आप दुसरे के लिए इसी पर प्रयोग शुरू करेंगे |आधार एक ही रहेगा प्रयोग बदलते रहेंगे उपरोक्त कोई भी समस्या हो |सबकुछ आप करेंगे और परिणाम आपको दिखेगा /मिलेगा |इसका प्रयोग तब करेंगे जब और कोई भी उपाय न कर रहे हों और सबसे निराश हों |यह एक ऊर्जा पुंज है जिसे आपको दिशा देनी है अपनी समस्या की ओर |दिव्य डिब्बी में चामुंडा /काली /दुर्गा /लक्ष्मी /गणेश आदि तांत्रिक शक्तियों की स्थापना की गयी होती है और यह शुद्ध तांत्रिक दुर्लभ वस्तुओं का संग्रह है |इसके निर्माण का उद्देश्य सभी तरह की समस्याओं से मुक्ति पाना ,दैवीय शक्ति को घर में और खुद में प्राप्त करना ,बिन किसी का सहारा लिए अपनी समस्या दैवीय कृपा से हल करना है |यह उन सभी समान्य लोगों के लिए है जो भिन्न भिन्न समस्याओं से पीड़ित हैं तथा जिनको किसी दुसरे द्वारा किये उपायों से लाभ नहीं मिल पा रहा |यह हमारा व्यक्तिगत शोध है जो ३५ वर्ष के तंत्र जीवन के अनुभव पर हमने निर्मित किया है |इसमें हमने ऐसे दुर्लभ तांत्रिक वस्तुओं और वनस्पतियों ,जड़ी बूटियों को एक साथ सम्मिलित किया है जो लगभग उपरोक्त सभी समस्याएं हल कर सकें और ऐसी ऊर्जा उत्पन्न करें की हर बाधा से मुक्त हो व्यक्ति को उसके भाग्य का पूरा मिल सके |

                    इस चमत्कारी डिब्बी में जो वस्तुएं, जड़ी -बूटियां ,पदार्थ हमने सम्मिलित की हैं वह विभिन्न महाशक्तियों का प्रतिनिधित्व करती हैं तथा जिनके विशेषता के बारे में तंत्र शास्त्र ,ज्योतिष शास्त्र हजारों वर्षों से कहता आया है ,मान्यता देता आया है ,जिनका प्रयोग हजारों वर्षों से विभिन्न लाभों के लिए ,भिन्न समस्याओं क निदान के लिए करता आया है |इन वस्तुओं में दक्षिणावर्ती शंख ,गोमती चक्र ,पीली कौड़ी ,स्फटिक ,हत्था जोड़ी ,सियारसिंगी ,रुद्राक्ष ,अपराजिता मूल ,नागदौन मूल ,श्वेतार्क मूल ,गुडमार मूल ,हरसिंगार मूल ,औदुम्बर मूल ,महायोगेश्वरी मूल ,निर्गुन्डी मूल ,श्वेत गूंजा ,अमरबेल मूल ,एरंड मूल के साथ सात अन्य विशिष्ट वस्तुएं होती हैं |सभी के नाम हम नहीं लिख पा रहे क्योंकि इससे हमारी व्यक्तिगत खोज और गोपनीय अनुसंधान के सार्वजनिक होने पर हमें आर्थिक नुकसान भी होगा और हमारा विशेषाधिकार भी प्रभावित होगा |इसका लोग व्यावसायिक उपयोग कर सकते हैं अथवा इसका दुरुपयोग कर सकते हैं ,चुकी यह सभी षट्कर्म मारण ,मोहन ,उच्चाटन ,वशीकरण ,आकर्षण ,शांति कर्म के उद्देश्य पूर्ण करता है |

         शुरू में हमने इस दिव्य गुटिका /डिब्बी में २१ वस्तुओं का संग्रह रखा था जिनमे अब ४ अन्य वस्तुएं मिलाकर २५ कर दिया गया है |इनसे इसकी उपयोगिता और शक्ति और भी अधिक बढ़ गयी है |यहाँ हम इस डिब्बी की समग्र विशिष्टता लिख रहे ,वस्तुओं की अलग से विशिष्टता जानने के लिए हमारा पूर्व का लेख ” कैसे चमत्कारी है दिव्य गुटिका /डिब्बी ” देखें |इस लेख में हम इसका कोई प्रयोग भी नहीं दे पा रहे चूंकि लेख बहुत लंबा हो जाएगा |इसके कहाँ -कहाँ ,कैसे प्रयोग हो सकते हैं यह जानने के लिए हमारा पूर्व का लेख ” कहाँ ,कैसे ,कब प्रयोग कर सकते हैं दिव्य गुटिका /डिब्बी ” देखें |

                     इस गुटिका/डिब्बी के उपयोग से धन वृद्धि ,सम्मोहन ,वशीकरण ,वायव्य बाधाओं से सुरक्षा ,शत्रुओं से सुरक्षा ,अभिचार कर्म से सुरक्षा ,संपत्ति संवर्धन ,यात्रा में सुरक्षा ,विवादप्रतियोगिता में सफ़लता ,साक्षात्कार में सफ़लता ,द्युतक्रीडा शेयर सट्टा लाटरी कमोडिटी के कार्यों में सफलता ,आकस्मिक आय स्रोतों में वृद्धि ,सेल्स -मार्केटिंग के कार्यों में सफलता ,घर -मकान -दूकान के बंधन /तंत्र क्रिया की रोकथाम ,शत्रु से अथवा मुकदमे में विजय ,अधिकारी का अनुकूलन वशीकरण ,गृह दोषवास्तु दोष का शमन ,जमीन के नीचे की नकारात्मक ऊर्जा शमन ,मकान -दूकान -व्यावसायिक प्रतिष्ठान की नकारात्मक ऊर्जा या शक्ति का शमन ,गृह कलह का शमन ,ग्रह बाधाअशुभत की समाप्ति ,प्रियजनों का अनुकूलनवशीकरण ,कुलदेवता /देवी की संतुष्टि /प्रसन्नता ,पित्र दोष की शान्ति ,अकाल मृत आत्मा के कष्ट से बचाव ,तांत्रिक अभिचार से बचाव ,किये -कराये से बचाव ,कालसर्प -मांगलिक दोष आदि ग्रह दोषों के दुष्प्रभाव से बचाव ,उन्नति अथवा भाग्य में आ रही बाधा का शमन किया जा सकता है |

         किन्ही कारणों से पूजा -पाठ के परिणाम न मिल रहे हों ,घर परिवार में किसी अदृश्य शक्ति का वास हो जो दिक्कत -बाधाएं खड़ा कर रहा हो तो उनका भी शमन होता है |नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव से घर -परिवार में बीमारियाँ ,दुर्घटनाएं ,अकाल मौतें हो रही हों तो उनकी भी रोकथाम होती है |इसके अतिरिक्त भी यह गुटिका के अनेकानेक और विशिष्ट उपयोग हैं ,जिनके लिए विविध प्रकार की क्रियाएं की जा सकती है ,इसकी क्षमता की कोई सीमा नहीं है ,उद्देश्य के अनुसार भिन्न क्रियाएं विभिन्न मनोकामनाएं पूर्ण कर सकती हैं |यह नैसर्गिक रूप से सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियों पर प्रतिक्रया करती है ,चूंकि यह दैवीय शक्ति से सम्पन्न होती है |इससे नकारात्मक उर्जाओं को कष्ट होता है |बहुत तीव्र शक्ति की किसी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होने पर इस पर विशेष क्रिया और प्रयोग करने हो जाते हैं अन्यथा यह सामान्य नकारात्मक प्रभाव अपने आप हटाने लगती है |

              दिव्य गुटिका /डिब्बी पर हम दर्जनों लेख लिख चुके हैं और इस पर किये जाने वाले लगभग २५ तरह के प्रयोग भी हम प्रकाशित कर चुके हैं अपने वेबसाईट और ब्लागों पर |अलग -अलग समस्याओं के लिए अलग -अलग प्रयोग ,पद्धति और मंत्र हमने लिखे हैं जिन्हें करके विभिन्न समस्याओं में लाभान्वित हुआ जा सकता है |इतना अवश्य है जो दूसरों के सहारे सुखी होना चाहते हों ,जो दूसरों की सहायता से अपना कष्ट हटाना चाहते हों ,जो खुद कुछ न करना चाहें ,जो खुद में ईश्वरीय शक्ति की चाहत न रखते हों ,जो स्थायी समाधान के इच्छुक न हों उनके लिए यह डिब्बी नहीं है ,क्योंकि इस पर पूजा -पाठ -प्रयोग -अनुष्ठान खुद ही करने होंगे |जो लाभ मिलेंगे खुद को मिलेंगे और जो होगा स्थायी होगा |इतनी आपकी क्षमता उतना आप पा सकते हैं |यह तांत्रिक डिब्बी है जिसमे स्थापित शक्तियाँ बहुत तीव्र और उच्च स्तर की हैं किन्तु इनके प्रयोग सामान्य जन के अनुकूल रखे गए हैं ताकि सभी इसका लाभ उठा सकें |इसके बारे में अधिक जानने के लिए हमारे वेबसाइटों alaukikshaktiyan.com और alaukikshaktiyan.in का अवलोकन करें जहाँ blog की प्रकृति के अनुसार हमने भिन्न भिन्न प्रयोग प्रकाशित किये हैं |

           तो यदि आप सचमुच परेशान हैं और हर तरह के उपाय से ,पूजा -पाठ से ,अनुष्ठान -शान्ति आदि से निराश हो चुके हैं तो एक बार इस दिव्य डिब्बी का उपयोग अवश्य करें |एक बार आपका खर्च तो जरुर होगा चूंकि यह एक मूल्यवान संग्रह है और इसमें संगृहीत वस्तुएं दुर्लभ -मूल्यवान तो होती ही हैं साथ ही इसके निर्माण पर भी बहुत श्रम ,समय ,मूल्य आता है ,,किन्तु यह आपको बार -बार विभिन्न समस्याओं /उपायों पर होने वाले खर्च से भी बचाएगा ,आपको लाभ भी खुद को देगा और साथ ही आपकी शक्ति बढाते हुए आपको ही सक्षम बना देगा जिससे आपमें ईश्वरीय ऊर्जा आ सके |………………………………………………….हर हर महादेव


Discover more from Alaukik Shaktiyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Latest Posts