Alaukik Shaktiyan

ज्योतिष ,तंत्र ,कुण्डलिनी ,महाविद्या ,पारलौकिक शक्तियां ,उर्जा विज्ञान

अप्सरा मेनका [ Menka ]

Alaukik Shaktiyan Avatar

अप्सरा मेनका :

===========
 मेनका स्वर्ग की
सबसे सुंदर अप्सरा थी। महान तपस्वी ऋषि विश्वामित्र ने नए स्वर्ग के निर्माण के
लिए जब तपस्या शुरू की तो उनके तप से देवराज इन्द्र ने घबराकर उनकी तपस्या भंग
करने के लिए मेनका को भेजा।
मेनका ने अपने रूप और सौंदर्य से तपस्या में लीन विश्वामित्र का तप भंग कर
दिया। विश्वामित्र सब कुछ छोड़कर मेनका के ही प्रेम में डूब गए। मेनका से
विश्वामित्र ने विवाह कर लिया और मेनका से विश्वामित्र को एक सुन्दर कन्या प्राप्त
हुई जिसका नाम शकुंतला रखा गया। जब शकुंतला छोटी ही थी
, तभी एक दिन मेनका उसे और विश्वामित्र को छोड़कर फिर से स्वर्ग चली गई। 

मेनका के छोड़कर चले जाने के बाद शकुंतला का लालनपालन और शिक्षादीक्षा ऋषि
कण्व ने की इसलिए वे उसके धर्मपिता थे। शकुंतला का विवाह राजा दुष्यंत से हुआ।
पुरुवंश के राजा दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र भरत की गणना
महाभारतमें वर्णित 16 सर्वश्रेष्ठ
राजाओं में होती है।………………………………………………हर
हर महादेव 



विशेष – किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें -मो. 07408987716 ,समय -सायंकाल 5 से 7 बजे के बीच . 

Discover more from Alaukik Shaktiyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Latest Posts