Alaukik Shaktiyan

ज्योतिष ,तंत्र ,कुण्डलिनी ,महाविद्या ,पारलौकिक शक्तियां ,उर्जा विज्ञान

टोटके और व्यापार -व्यवसाय

टोटके और
व्यापार -व्यवसाय
————————————
. आठ गोमतीचक्र, आठ कौड़ी एंव आठ लाल गुंजा साथ लेकर उनका पुजन करें। उन्हें दक्षिणावर्ती शंख में थोड़े से चावल डालकर स्थापित कर दें।रात्रि में ही उन्हें लाल कपडे में बाँधकर धर अथवा व्यवसाय स्थल की तिजौरी में स्थापित कर दें। यह प्रयोग आपकी आय में वृद्धि के लिए है।
. लाभप्राप्ति हेतु
=============
अशोकवृक्ष के बीज ताँबे के ताबीज में भरकर कण्ठ में धारण करने से व्यक्ति प्राय: सभी कामों में लाभ अर्जित करता है
.व्यापारिक बिक्री बढाने
के लिए
————————————-  अगर आप चाहते हैं की आपके प्रतिष्ठान में बिक्री ज्यादा हो तो यह करेंआप अपने व्यापार में अधिक पैसा प्राप्त करना चाहते हैं और चाहते हैं की आपके व्यापार की बिक्री बढ़ जाए तो आप वट वृक्ष की लता को शनिवार के दिन जाकर निमंत्रण दे आएं। (वृक्ष की जड़ के पास एक पान, सुपारी और एक पैसा रख आएं) रविवार के दिन प्रातः काल जाकर उसकी एक जटा तोड़ लाएं, पीछे मुड़कर देखें। उस जटा को घर लाकर गुग्गल की धूनी दें तथा 101 बार इस मंत्र का जप करें नमो चण्ड अलसुर स्वाहा।.
. व्यापार में उन्नति के लिए
————————————- अगर आप अपने व्यापार में मनोवांछित उन्नति करना चाहते हैं तो सोमवार को प्रातः नवनिर्मित अंगूठी को गंगाजल में धोकर गाय के दूध में डुबो दें, उसमें थोड़ीसी शक्कर, तुलसी के पत्ते और कोई भी सफ़ेद फूल डाल दें। इसके पश्चात स्नान ध्यान से निवृत्त होकर अंगूठी को पहन लें। ऐसा करने से व्यापार में मनोवांछित उन्नति प्राप्त होगी।.
. मंदी से छुटकारा पाएं ऐसे
———————————— अगर आपके व्यापार में मंदी गयी है या नौकरी में मंदी गयी है तो यह करें। किसी साफ़ शीशी में सरसों का तेल भरकर अपने उपर से उसे
7 बार एंटी क्लाक वाइज उतार कर उस शीशी को किसी तालाब या बहती नदी के जल में डाल दें। शीघ्र ही मंदी का असर जाता रहेगा और आपके व्यापार में जान जाएगी।
. जो भी कमाया जाये उसका दसवां हिस्सा गरीबों को भोजन,कन्याओं को भोजन और वस्त्र, कन्यायों की शादी, धर्म स्थानों को बनाने के काम, आदि में खर्च करिये, देखिये कि आपकी आमदनी कितनी जल्दी बढनी शुरु हो जाती है। लेकिन दसवे हिस्से से अधिक दान करें |
७. आर्थिक समस्या का  उपाय
=====================
बुधवार के दिन किसी भी समय जब कोई किन्नर नजर आए तो उसे अपनी शक्ति के अनुसार कुछ रुपए आदि भेंट करें। संभव हो तो उसे भोजन भी कराएं। इसके बाद उस किन्नर से आप एक सिक्का (उसके पास रखा हुआ, आपके द्वारा दिया हुआ नहीं) मांग लें। इस सिक्के को अपने गल्ले, कैश बॉक्स या धन स्थान पर रख दें। कुछ ही दिनों में आपकी समस्या का समाधान संभव है।
. संपत्ति में वृद्धि हेतु
===============
.किसी भी बृहस्पतिवार को बाजार से जलकुंभी लाएं और उसे पीले कपड़े में बांधकर घर में कहीं लटका दें। लेकिन इसे बारबार छूएं नहीं। एक सप्ताह के बाद इसे बदल कर नई कुंभी ऐसे ही बांध दें। इस तरह बृहस्पतिवार करें। यह निच्च्ठापूर्वक करें, ईश्वर ने चाहा तो आपकी संपत्ति में वृद्धि अवष्य होगी |
. दूकान का नजर दोष निवारण
====================
 दुकान को नजर लगी हो तो रविवार अथवा मंगलवार के दिन सात लाल मिर्चें धागे में पिरोएं और बीच में नींबू पिरो दें फिर इन्हें दुकान के प्रवेश द्वार पर माला की तरह बांध दें नजर उतर जाएगी  
१०. व्यवसाय ठीक तरह से चलने पर
===========================
यदि आपको यह शंका हो कि किसी व्यक्ति ने आपके व्यवसाय को बाँध दिया है या उसकी नजर आपकी दुकान को लग गई है, तो उस व्यक्ति का नाम काली स्याही से भोजपत्र पर लिखकर पीपल वृक्ष के पास भूमि खोदकर दबा देना चाहिए | कच्चा सूत लेकर उसे शुद्ध केसर में रंगकर अपनी दुकान पर बाँध देना चाहिए । हुदहुद पक्षी की कलंगी रविवार के दिन प्रातःकाल दुकान पर लाकर रखने से व्यवसाय को लगी नजर समाप्त होती है और व्यवसाय में उत्तरोत्तर वृद्धि होती है
११. व्यवसाय में वृद्धि न
होने पर
=====================
 कभी अचानक ही व्यवसाय में स्थिरता गई हो, अथवा वृद्धि रुक गई हो तो निम्नलिखित मंत्र का प्रतिदिन ग्यारह माला जप करने से व्यवसाय में अपेक्षा के अनुरुप वृद्धि होती है मंत्रः– “ ह्रीं श्रीं क्लीं नमो भगवती माहेश्वरी अन्नपूर्णा स्वाहा ।”
१२. कर्मचारियों पर नियन्त्रण का टोटका
=========================

किसी भी शनिवार को प्रात: घर से फैक्ट्री अथवा कार्यालय आते समय मार्ग में पड़ी हुई कोई भी लोहे की कील उठाकर चुपचाप ले आएँ कार्यालय में आकर कहीं से भैंस का पेशाब लेकर पहले उसमे कील को धोइए और इसके बाद गंगाजल से धोइए इस कील को उस कमरे अथवा हॉल में ठोंक दीजिए जहाँ कर्मचारी काम करते हैं यह कील पर्याप्त गहरी और इस प्रकार ठोंकिए कि उस पर कोई कुछ टाँग सके जब तक कील अपने स्थान पर स्थिर रहेगी, आपके कर्मचारी भी उसी प्रकार स्थिर होकर कार्य करते रहेंगे ।…………………………………………………………हरहर महादेव


विशेष – किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें -मो. 07408987716 ,समय -सायंकाल 5 से 7 बजे के बीच . 

Discover more from Alaukik Shaktiyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Latest Posts