Alaukik Shaktiyan

ज्योतिष ,तंत्र ,कुण्डलिनी ,महाविद्या ,पारलौकिक शक्तियां ,उर्जा विज्ञान

मंत्र-शक्ति

Alaukik Shaktiyan Avatar
::::::::::::::::::::मंत्रशक्ति:::::::::::::::::
==========================
मनन करने से जो त्राण करता हैं , रक्षा करता हैं उसे ही मंत्र
कहते हैं। मंत्र शब्दात्मक होते हैं | मंत्र
सात्त्विक, शुद्ध और आलोकिक होते हैं । अंतआवरण हटाकर
बुद्धि और मन को निर्मल करतें हैं , मन्त्रों द्वारा शक्ति
का संचार
होता हैं और उर्जा उत्पन्न होती हैं। आधुनिक विज्ञान भी मंत्रों की शक्ति
को अनेक प्रयोगों से सिद्ध
कर चुका हैं समस्त
संसार के प्रत्येक समुदाय, धर्म या संप्रदाय के अपनेअपने विशिष्ट मंत्र होतें
हैं । अनेक संप्रदाय तो अपने विशिष्ट शक्तियों वाले मन्त्रों पर ही आधारित हैं। मंत्र का सीधा सम्बन्ध ध्वनि से है इसलिए इसे ध्वनि विज्ञान भी कहतें
हैं । ध्वनि प्रकाश, ताप, अणुशक्ति, विधुत शक्ति की भांति एक प्रत्यक्ष शक्ति हैं । विज्ञान का अर्थ हैं सिद्धांतों का गणितीय होना , मन्त्रों में अमुक अक्षरों का एक विशिष्ट क्रमबद्ध , लयबद्ध और वृत्तात्मक क्रम होता हैं इसकी निश्चित नियमबद्धता और निश्चित अपेक्षित परिणाम ही इसे वैज्ञानिक बनातें हैं। मंत्र में प्रयुक्त प्रत्येक शब्द का एक निश्चित भार, रूप, आकर, प्रारूप, शक्ति,गुणवत्ता और रंग होता हैं । मंत्र एक प्रकार की शक्ति
हैं जिसकी
तुलना हम गुरुत्वाकर्षण, चुम्बकीयशक्ति
और विद्युत शक्ति से कर सकते हैं , प्रत्येक मंत्र
की एक निश्चित उर्जा, फ्रिक्वेन्सि और वेवलेंथ होती हैं। 
प्रत्येक मंत्र का कोई कोई अधिष्ठाता देव या शक्ति होती हैं, मंत्र में शक्ति उसी अधिशक्ति से आती हैं । मंत्र सिद्धि होने पर साधक को उसी देवता या अधिशक्ति का अनुदान मिलता हैं । किसी भी मंत्र
का जब उच्चारण किया जाता हैं तो वो वह एक विशेष
गति से आकाश तत्व के परमाणुओं के बीच कम्पन पैदा करते हुए उसी मूल शक्ति
/ देवता तक पहुंचतें हैं, जिससे वह मंत्र
सम्बंधित होता हैं , उस दिव्य शक्ति
से टकरा कर आने वाली परावर्तित तरंगें अपने साथ उस अधि शक्ति
के दिव्यगुणों की तरंगों को अपने साथ लेकर लौटती
हैं और साधक के शरीर ,मन और आत्मा में प्रविष्ट कर उसे लाभान्वित करतीं हैं। 
ध्वनि
एक प्रकार का कम्पन
हैं , प्रत्येक शब्द आकाश के सूक्ष्म परमाणुओं में कंपन पैदा करता हैं जिससे तरंगें बनती हैं |
इन
तरगों को यात्रा करने के लिए एक माध्यम की आवश्कता पड़ती हैं जो ठोस ,तरल या वायु रूप में हो सकती हैं। हमारे द्वारा बोले गये साधारण शब्द वायु माध्यम में गति करतें हैं और वायु के परमाणुओं के प्रतिरोध उत्पन्न करने के कारण इन ध्वनि तरंगों की गति और उर्जा
बाधित होती हैं। मन्त्रों की स्थूल
ध्वनि तरंगें वायु में व्याप्त अत्यंत सूक्ष्म और अति संवेदनशील इथर तत्व में गति करती हैं। प्रत्येक मंत्र , साधक और उस मंत्र के अधिष्ठाता देव के मध्य एक अदृश्य सेतु का कार्य करता हैं। साधारण बोले गए शब्दों की ध्वनि
तरंगें वातावरण में प्रत्येक दिशा में फ़ैल कर सीधे चलतीं हैं , किन्तु मन्त्रों में प्रयुक्त शब्दों को क्रमबद्ध , लयबद्ध ,वृताकार क्रम से उच्चारित करनें
से एक विशेष प्रकार का गति चक्र बन जाता हैं जो सीधा चलनें की अपेक्षा स्प्रिंग की भांति वृत्ताकार गति के अनुसार चलता हैं और अपने गंतव्य देव तक पहुँच जाता हैं। पुनः उन ध्वनियों की प्रतिध्वनियाँ उस देव की अलोकिकता , दिव्यता , तेज और प्रकाश अणु लेकर साधक के पास लौट जाती हैं। अतः मन्त्रों के रूप में जो भी तरंगें अपने मस्तिष्क से हम ब्रह्माण्ड में प्रक्षेपित करतें वे लौट कर हमारे
पास ही आतीं हैं , अतः मंत्रो का चयन अत्यंत सावधानी से करना चाहिए  
मंत्रसिद्धि:
जब मंत्र ,साधक के भ्रूमध्य या आज्ञा
चक्र में अग्नि
अक्षरों में लिखा दिखाई दे , तो मंत्रसिद्ध हुआ समझाना चाहिए। 
जब बिना जाप किये साधक को लगे की मंत्र जाप अनवरत
उसके अन्दर
स्वतः चल रहा हैं तो मंत्र की सिद्धि होनी अभिष्ट हैं। 
साधक सदेव अपने इष्ट देव की उपस्थिति अनुभव
करे और उनके दिव्य गुणों से अपने को भरा समझे तो मंत्रसिद्ध हुआ जाने  
शुद्धता ,पवित्रता और चेतना
का उर्ध्गमन का अनुभव
कर ,तो मंत्रसिद्ध हुआ जानें। 

मंत्र
सिद्धि के पश्च्यात साधक की शारीरिक ,मानसिक और अध्यात्मिक इच्छाओं की पूर्ति होनें लग जाती हैं  



विशेष – किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें -मो. 07408987716 ,समय -सायंकाल 5 से 7 बजे के बीच . 


Discover more from Alaukik Shaktiyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Latest Posts

  • मंत्र-शक्ति

    ::::::::::::::::::::मंत्र–शक्ति::::::::::::::::: ========================== मनन करने से जो त्राण करता हैं , रक्षा…