Alaukik Shaktiyan

ज्योतिष ,तंत्र ,कुण्डलिनी ,महाविद्या ,पारलौकिक शक्तियां ,उर्जा विज्ञान

मूर्ती और चित्र के सम्बन्ध में नियम

Alaukik Shaktiyan Avatar
:::::::::::::::मूर्ती और चित्र के सम्बन्ध में सामान्य नियम:::::::::::::::::
==========================================
आज के समय में हनुमानजी के भक्तों की संख्या काफी अधिक है, क्योंकि बजरंग बली श्रद्धालुओं की समस्याओं को बहुत ही जल्द दूर करते हैं। इसी वजह से लोग हनुमानजी की प्रतिमा या फोटो अपने घर में भी रखते हैं। हनुमानजी के साथ ही अन्य देवीदेवताओं की मूर्तियां या फोटो घर में हों तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।मूर्तियां चमत्कारी असर दिखाती हैं। इसी वजह से शास्त्रों में मूर्तियों और तस्वीरों के लिए महत्वपूर्ण नियम बताए गए हैं। 
विशेष
रूप से हनुमानजी की फोटो बेडरूम में नहीं रखना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार हनुमानजी ब्रह्मचारी हैं और इसी वजह से उनका चित्र बेडरूम में नहीं बल्कि घर के मंदिर में या किसी अन्य पवित्र स्थान पर रखना शुभ रहता है।अगर आप एक ही कमरे के स्थान में रहते हैं और विकल्प नहीं है साथ ही आप हनुमान की पूजा भी करना चाहते हैं तो आप उनके चित्र को किसी आलमारी या पूजा के लकड़ी आदि के मंदिर में रखें ,साम होने
पर दीपक अगर बत्ती करके उस स्थान को परदे से ढक दें |

अपने घर में आप यदि कोई मूर्ती किसो देवता की रखते हैं तो कोसिस करें की वह मूर्ती अंगुष्ठ प्रमाण में हो अर्थात आपके अंगूठे की लम्बाई जितनी बड़ी हो |घर में कभी भी टूटीफूटी तस्वीर अथवा मूर्ति नहीं रखना चाहिए। अगर कोई मूर्ति या तस्वीर टूट जाए तो उसे तुरंत
घर से हटा दें। मूर्तियों का खंडित
होना अपशकुन माना जाता है। पूजा करते समय भक्त का पूरा ध्यान भगवान
और उनके स्वरूप की ओर ही होता है। ऐसे में मूर्ति खंडित होगी तो भक्त का ध्यान भंग हो सकता है। ध्यान
भंग होने पर पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं हो पाता है। इसी वजह से खंडित
मूर्तियां घर में नहीं रखना चाहिए।…………………………………………..हरहर महादेव 



विशेष – किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें -मो. 07408987716 ,समय -सायंकाल 5 से 7 बजे के बीच . 


Discover more from Alaukik Shaktiyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Latest Posts