Alaukik Shaktiyan

ज्योतिष ,तंत्र ,कुण्डलिनी ,महाविद्या ,पारलौकिक शक्तियां ,उर्जा विज्ञान

लक्ष्मी बुलाने से नहीं आती

Alaukik Shaktiyan Avatar
लक्ष्मी बुलाने से नहीं आती 
====================
दीपावली की पूजा सामान्य जन में सुख समृद्धि और धन के लिए होती है ।सभी पूजा करके सीधे धन चाहते हैं ,सभी चाहते हैं लक्ष्मी उनके घर जाएं और बैठ जाएं ।दुनियाभर के सुख और समृद्धि उन्हें मिल जाए ।इसके लिए दीपावली पर गणेश लक्ष्मी लाकर पूजा करते हैं ।परिणाम कुछ संदिग्ध होता है ,जिसको आने वाले साल कुछ लाभ हुआ वह गणेश ,लक्ष्मी की कृपा मान लिया ,जिसे नहीं हुआ अपने भाग्य को दोष दे लिया ,की जब भाग्य में ही नहीं तो लक्ष्मी गणेश कहाँ से दे देंगे ।है ना हास्यास्पद ,फिर आपकी पूजा का क्या हुआ ,उसका परिणाम कहाँ गया ।कोई नहीं सोचता
अरे भाई कुछ भी कर लो मिलेगा उतना ही जितना भाग्य में होगा ,भाग्य का भी पूरा किसी को नहीं मिलता ।सब कोशिस धन के लिए करते हैं जबकि मिलता भाग्य जितना भी नहीं क्योकि भाग्य के धन को रोका जाता है नकारात्मक शक्तियों द्वारा ,फिर कितने भी उपाय करो धन के लिए नहीं मिलेगा।उपाय नकारात्मक शक्तियों के लिए करो की भाग्य का तो पूरा मिले।लक्ष्मी के पीछे भागने का कोई फायदा नहीं वो आएगी तब ना जब ये नकारात्मक शक्तियां आने देंगी और रुकावट नहीं बनेंगी ।उपाय करो इन्हें हटाने के ।सीधे लक्ष्मी को बुलाकर कोई फायदा नहीं होता ,उनका मार्ग साफ़ करना जरूरी है जिससे आपके भाग्य में उनकी जितनी मात्रा है वह सके ।रास्ता दीजिये वह तो खुद जायेगी ,सीधे बुलाइये नहीं उन्हें लाने का प्रयास कीजिये ।पूजने से वह नहीं आएगी प्रयास करने और रास्ता बनाने से वह आएगी
अधिकतर ज्योतिषी ,तांत्रिक और पंडित को खुद भाग्य का पूरा नहीं मिलता ,जबकि वह दूसरों को लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय बताते फिरते हैं ।रोज हजारों पोस्ट दीपावली प्रयोगों के चेपे जा रहे ।लोग पागल हो रहे प्रयोग करने और अमीर बनने को ।नेट पर और किताबों में लक्ष्मी प्राप्ति के हजारों प्रयोग पड़े हैं ,कितने इनसे अमीर हो गए ।जो होते हैं अपने प्रयासों से ,भाग्य से अथवा धन सम्बन्धी नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव से मुक्त होकर
इसलिए उपाय जरूर कीजिये पर अँधेरे को ,नकारात्मकता को ,बाधाओं को हटाने के ,रास्ता साफ कीजिये लक्ष्मी के आने का ,रास्ता बनाइये उन्हें आने के लिए ।रास्ता ही नहीं होगा तो वो आएगी कहाँ से ।सीधे उन्हें बुलाकर क्या होगा ,रास्ता दीजिये वह खुद जायेगी
लक्ष्मी केवल बुलाने से नहीं आएगी ।बुलाने को तो करोड़ों हाथ रोज उठते हैं ,करोड़ों रोज मंदिरों ,घरों में सर पटकते हैं ,सब लक्ष्मी को ही बुलाते हैं पर कितने के यहाँ आती है।यह दीपावली नकारात्मकता हटाने ,अँधेरा दूर करने ,साफ़ सफाई और कर्म संयोजित करने का पर्व है ।भयानक अँधेरी रात को दीपक से खुद के लिए राह करने का पर्व है ।जगमग तो तब होगा जब कर्म करके ,नकारात्मकता हटाके इसे प्रकाशित करेंगे।कोशिस कीजिये अपने अंदर और घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करने का ।लक्ष्मी आपके भाग्यानुसार खुद जायेगी …….( व्यक्तिगत विचार ) ………………………….हर हर महादेव


विशेष – किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें -मो. 07408987716 ,समय -सायंकाल 5 से 7 बजे के बीच . 


Discover more from Alaukik Shaktiyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Latest Posts