Alaukik Shaktiyan

ज्योतिष ,तंत्र ,कुण्डलिनी ,महाविद्या ,पारलौकिक शक्तियां ,उर्जा विज्ञान

व्यावसायिक अभिचार हटायें दिव्य गुटिका से

किया -कराया
/अभिचार /
नकारात्मक ऊर्जा /बंधन हटाती
है दिव्य गुटिका  

==============================================
सामान्यतया शेयर ,सट्टा ,लाटरी ,कमोडिटी अथवा सेल्स -मार्केटिंग जैसे
आकस्मिक आय से जुड़े लोगों के लिए बनाई जाने वाली चमत्कारी दिव्या गुटिका बेहद
प्रतिक्रियाशील होती है ,जो घर में अथवा व्यक्ति के किसी भी प्रकार के नकारात्मक
ऊर्जा ,अभिचार ,वायव्य बाधा ,टोने-टोटके ,स्थान दोष ,वास्तु दोष आदि से प्रभावित
होने पर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करती है |हमें यह पोस्ट लिखने की प्रेरणा इसकी
प्रतिक्रियाओं के कारण ही मिली ,जबकि हम खुद इसका निर्माण शेयर ,सट्टा ,लाटरी
,कमोडिटी अथवा आकस्मिक आय से जुड़े लोगों के लिए करते आ रहे हैं |यदि घर में किसी
भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा है तो इसके प्रभाव से उन हानिकारक शक्तियों को
परेशानी होने लगती है |हमारे अनेक धारकों को यह अनुभूतियाँ हुई ,जबकि जिनके यहाँ
नकारात्मक शक्ति का प्रभाव नहीं था या कम था उनको त्वरित केवल लाभ महसूस हुआ |
नकारात्मक ऊर्जा ग्रस्त व्यक्ति अथवा घरों में इसके पहुचाते ही उठापटक
शुरू हो जाते हैं ,कुछ दिन अस्त – व्यस्तता उत्पन्न हो सकती है ,कलह हो सकती है
,धन सम्बन्धी उतार चढ़ाव आटे हैं |ऐसा इसलिए होता है की हानिकारक शक्तियों को कष्ट
होता है और उन्हें लगता है की उन्हें हटाया जा रहा है ,जिससे वह उत्पात शुरू करते
हैं की इस गुटिका को घर से या व्यापार स्थल से हटा दिया जाए ,जिससे उनका प्रभाव
बरकरार रहे |इस गुटिका में अभिमंत्रित की हुई वस्तुएं विभिन्न
tantra शक्तियों का प्रतिनिधित्व करती हैं जो
आसपास और व्यक्ति पर से नकारात्मक हटाती है |हत्थाजोड़ी ,सियार सिंगी आदि विभिन्न
लगभग २१ वस्तुओं का संग्रह चामुंडा ,शनी ,दुर्गा ,लक्ष्मी ,विष्णु ,शिव ,गणेश
,काली आदि परम सकारात्मक शक्तियों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो धारक की नकारात्मक
ऊर्जा हटा ,सकारात्मक ऊर्जा बढाते हैं |उसके आय स्रोतों को पुष्ट करते हैं जिससे
उसके भाग्य का पूरा उन्हें मिल पता है |यद्यपि गुटिका की शक्ति की सीमा नहीं
किन्तु शक्ति तब बढती है जबकि लगातार पूजा और जप होते रहे इसपर ,जबकि नकारात्मक
शक्तियों की प्रतिक्रिया तुरंत शुरू हो जाती है ,जिससे धारक कभी कभी परेशां भी
होता है |इससे धैर्य नहीं खोना चाहिए और समझना चाहिए की यह नकारात्मक शक्तियां जो
उनके घर में प्रभावी हैं उनके कारण हो रहा है |हां अगर घर में बहुत ही शक्तिशाली
नकारात्मक शक्ति है तो वह मात्र इस गुटिका से नहीं हटेगी ,उसके लिए अलग से भी
तांत्रिक से संपर्क कर उपाय करने होंगे |

सामान्य नकारात्मक शक्तियां ,वास्तु दोष ,स्थान दोष ,टोना -टोटका
,अभिचार इसके पूजन मात्र से समाप्त होने लगते हैं ,लाभ बढ़ते हैं ,आकर्षण शक्ति
,प्रभाव की वृद्धि होती है ,सम्मान ,विजय का मार्ग प्रशस्त होता है ,आकस्मिक आय के
स्रोत बनते हैं |इससे यह भी पता चलता है की आपके घर में कोई नकारात्मक प्रभाव है
की नहीं |बहुत से लोग नहीं जान पाते की उनके यहाँ अभिचार ,टोना -टोटका ,बाधा आदि
है की नहीं ,इसके जाते ही वहां यह प्रभाव सामने आ जाते हैं और सामान्यतया दूर हो
जाते हैं |किन्तु कोई उच्च शक्ति है या भेजी गई है तो वह पूरी तरह हटनी तो
तांत्रिक द्वारा ही संभव है ,हाँ उसका असर जरुर कम होने लगता है और वह खुल जाती है
की उसका प्रभाव घर में है और व्यक्ति जान जाता है की वह गंभीर नकारात्मक प्रभाव
में है |उन्हें फिर अच्छे तांत्रिक से उसका उपाय करवाना चाहिए
|…………………………………………………………………हर
हर महादेव



विशेष – किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें -मो. 07408987716 ,समय -सायंकाल 5 से 7 बजे के बीच . 

Discover more from Alaukik Shaktiyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Latest Posts