Alaukik Shaktiyan

ज्योतिष ,तंत्र ,कुण्डलिनी ,महाविद्या ,पारलौकिक शक्तियां ,उर्जा विज्ञान

विदेश यात्रा कवच

:::::::::::::विदेश यात्रा कवच ::::::::::::::

=========================

आज के समय में पाश्चात्य देशों का आकर्षण युवाओं में बहुत अधिक बढ़ा है ,यद्यपि यह पहले से है और इसके कारण भी हैं |पाश्चात्य देश भौतिकता की दृष्टि से अधिक विकसित हैं और आज का युवा भौतिकता ही चाहता है ,उसे अपने कल्पना की दुनिया पाश्चात्य देशों में दिखती है |उच्च शिक्षा प्राप्ति ,उन्नत तकनिकी ज्ञान वहां अधिक हैं भी ,धन भी वहां अधिक है अतः उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु ,नौकरी करने अथवा रोजगार प्राप्ति हेतु ,उद्योग धंधों एवं व्यवसाय वृद्धि हेतु ,उन्नत तकनिकी जानकारी हेतु अथवा अपनी उच्च महत्वाकान्क्षाओं की पूर्ती और अधिक धन कमाने हेतु भारत से कहीं ज्यादा अवसर पाश्चात्य देशों में मिलते हैं |यही कारण है की आज का युवा शिक्षा के दौरान ही विदेश जाने का सपना देखने लगता है |महत्वाकांक्षी युवा वर्ग विदेश जाने हेतु लालायित एवं निरंतर प्रयासरत रहता है |किन्तु भाग्य में सबको विदेश यात्रा तो लिखी नहीं होती |

जन्मपत्री में सभी मनुष्यों के लिए विदेश यात्रा योग बन पाना संभव नहीं होता |विदेश यात्रा योग होने पर भी अधिकतर विदेश नहीं जा पाते |इसका कारण होता है अनेकानेक बाधाएं ,जैसे पारिवारिक बाधाएं ,पित्र दोष ,कुल देवता-देवी दोष ,अभिचार कर्म ,ग्रह दोष ,नकारात्मक उर्जाओं का प्रभाव आदि आदि |यह विदेश योग होने पर भी ऐसी स्थितियां उत्पन्न करते हैं की वीजा ही नहीं बन पाता या पासपोर्ट ही नहीं बन पाता या घर में समस्या उत्पन्न हो जाती है या आर्थिक समस्या आ जाती है या अन्य कोई समस्या आती रहती है जिससे प्रयास असफल हो जाते हैं |जिनके योग बहुत प्रबल हों और समय पर बाधाएं प्रभावित न कर पायें या इतने प्रबल योग हों की हर बाधा का शमन हो जाए वाही जा पाता है अपने लक्ष्य के अनुसार |

भारतीय प्राचीन तंत्र विज्ञान अत्यधिक विकसित और वैज्ञानिक रहा है |इसमें हर प्रकार की समस्याओं का समाधान है |इसमें प्रकृति की शक्तियों से बाधाओं का निराकरण कर लक्ष्य प्राप्ति में सहायता कराई जाती है |उपरोक्त समस्या के लिए भी तंत्र में अनेक गोपनीय ,शीघ्र और तीब्र प्रभावी उपाय हैं [यद्यपि यह मूल रूप से भिन्न उद्देश्यों के लिए बनाये गए थे ,किन्तु आधुनिक काल में इनका प्रयोग करके इस बाधा का निराकरण किया जाता है ]|उन्ही गोपनीय सूत्रों के आधार पर सिद्धिकाल के शुभ मुहूर्त में विशिष्ट तांत्रिक विधियों से विदेश यात्रा कवच का निर्माण किया जाता है |इस दिव्या कवच को अपने गले में धारण करके विदेश यात्रा योग को प्रबल किया जा सकता है |विदेश यात्रा में आ रही रुकावटें कम की जा सकती हैं |………………………………………………………….हर-हर महादेव


Discover more from Alaukik Shaktiyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Latest Posts