मातंगी कवच
=========
बौद्धिक क्षमता ,बुद्धि ,ज्ञान बढाने वाली दो देवियाँ हैं सरस्वती और मातंगी |सरस्वती जी त्रिदेवियों में आती है जबकि मातंगी देवी महाविद्या हैं |सरस्वती जी पूर्ण सात्विक ,कोमल और भावुक देवी हैं किन्तु मातंगी देवी में थोड़ी उग्रता और राजसिकता है |सामान्यतया सरस्वती जी आयुध ,शस्त्र धारण नहीं करती किन्तु मातंगी देवी अस्त्र शस्त्र भी धारण करती हैं |ज्ञान ,विज्ञान ,वाणी ,संगीत ,कला ,आकर्षण ,वशीकरण ,वाक् सिद्धि प्रदान करती हैं भगवती मातंगी |इनकी कृपा प्राप्ति दो तरीके से हो सकती है ,इसकी साधना से अथवा इनके यन्त्र धारण से |सबसे अच्छा तो यह होता है कि इनकी साधना ही कि जाय किन्तु जो लोग साधना न कर सकें उनके लिए इनका यन्त्र ,कवच धारण करना लाभकारी होता है |बालक से लेकर वृद्ध तक इनका कवच धारण कर सकता है और लाभ उठा सकता है कहीं भी कभी भी किसी भी स्थिति में | जीवन में सरसता, आनंद, भोग-विलास, प्रेम, सुयोग्य पति-पत्नी प्राप्ति के लिए मातंगी अत्यन्त उपयुक्त मानी जाती है।मातंगी कि कृपा हो तो साधक में वाक् सिद्धि के गुण भी जाते हैं। उसमे आशीर्वाद व् श्राप देने की शक्ति आ जाती है। उसकी वाणी में माधुर्य और सम्मोहन व्याप्त हो जाता है और जब वह बोलता है, तो सुनने वाले उसकी बातों से मुग्ध हो जाते है। इससे शारीरिक सौन्दर्य एवं कान्ति में वृद्धि होती है, रूप यौवन में निखार आता है।
१.मातंगी कवच धारण से परीक्षा ,प्रतियोगिता ,वाद विवाद में सफलता बढ़ जाती है ,बुद्धि का विकास होता है ,ज्ञान वृद्धि होती है अतः यह विद्यार्थियों ,प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अति उपयोगी है |
2.मातंगी कवच से वाणी कि शक्ति और प्रभाव बढता है ,लोगों पर वाणी का प्रभाव बढ़ जाता है ,हिचकिचाहट दूर होती है ,आत्मविश्वास बढ़ता है ,याददास्त बढती है और समय पर ज्ञान काम आता है जिससे यह उन सभी लोगों के लिए अति उपयोगी है जो इंटरव्यू दे रहे हों ,वकील हों ,समूह को नियंत्रित करते हों ,समूह को सम्बोधित करते हों |
३.मातंगी कवच धारण से संगीत ,कला ,ज्ञान -विज्ञान ,गायन ,वादन शक्ति प्राप्त होता है अतः यह अन्वेषण में लगे,वैज्ञानिक ,डाक्टर ,इंजिनियर ,कलाकार ,संगीतकार ,गायक ,वादक ,नर्तक ,लेखक ,ग्रंथकार ,शिक्षक ,प्रशिक्षक के लिए अत्यंत उपयोगी है |
४.मातंगी कवच धारण से प्राप्त ज्ञान का पूर्ण फल प्राप्त होता है ,समय पर अर्जित शिक्षा काम आती है और जो लोग खुद को व्यक्त नहीं कर पाते ,अपनी क्षमता अनुसार परिणाम नहीं प्राप्त करते ,किसी का सामना करने में हिचकिचाते हैं ,हीन भावना से ग्रस्त होते हैं उनमे सुधार आता है |
५. मातंगी कवच से नकारात्मकता का ह्रास होता है ,सकारात्मक और धनात्मक ऊर्जा बढती है जिससे आभामंडल का तेज अर्थात औरा कि प्रबलता बढती है |व्यक्तित्व का आकर्षण बढ़ता है ,लोगों पर सम्मोहक प्रभाव बढ़ जाता है |बोलने और खुद को व्यक्त करने का ढंग बदल जाता है |
६. मातंगी कवच से अवचेतन की सक्रियता बढती है जिससे ऐसा ज्ञान ,ऐसी जानकारी मन में अपने आप प्राप्त होती है जिससे किसी आवश्यकता के समय निर्णय लेने या समस्या निराकरण में मदद मिलती है और व्यक्ति को लगता है दैवीय कृपा से हल सूझ गया |पूर्वाभास कि शक्ति बढ़ जाती है और अनुमान अधिक सटीक होने लगते हैं |
७. मातंगी कवच से व्यक्ति में मधुरता ,प्रेम ,सरसता ,काल्पनिकता ,भावना कि समझ बढ़ जाती है जिससे पति -पत्नी सम्बन्ध मधुर होते हैं ,दाम्पत्य सुख बढ़ जाता है |पति पर या पत्नी पर धारक का प्रभाव बढ़ जाता है जिससे कटुता ,क्लेश ,मनमुटाव कम हो जाता है |
८. मातंगी ही वशीकरण और आकर्षण कि मूल देवी हैं अतः धारण करने वाले में वशीकारक प्रभाव उत्पन्न होता है ,वशीकरण -आकर्षण साधना करने वालों कि सफलता बढ़ जाती है |किसी को कहीं भी प्रभावित करने ,अपनी तरफ आकर्षित करने कि क्षमता बढ़ जाती है |
९, जिन किशोरों ,युवाओं का मन पढ़ाई में नहीं लगता ,जो भटक रहे ,बिगड़ रहे ,अनुचित कार्यों की और जा रहे उन्हें मातंगी कवच धारण कराना सबसे अच्छा विकल्प है |इस कवच के प्रभाव से खुद के अच्छे बुरे के प्रति समझ विकसित होती है |नकारात्मक प्रभाव शरीर पर से कम होते हैं |ऊर्जा उत्साह की वृद्धि होती है ,निर्णय क्षमता में सुधार होता है |नैतिक समझ बढती है |विभिन्न दोषों का प्रभाव इनपर कम हो जाता है |स्वयं आगे बढ़ने की इच्छा का विकास होता है |दैवीय शक्ति की सहायता मिलती है |
१०. अधिकारी वर्ग को अपने कर्मचारियों पर नियंत्रण और उन्हें वशीभूत रखने में आसानी होती है.कर्मचारी को अपने अधिकारियों को अनुकूल रखने में मदद मिलती है |सेल्स ,मार्केटिंग ,पब्लिक रिलेसन का कार्य करने वालों को लोगों का अपेक्षित सहयोग मिलता है |व्यवसायी को ग्राहकों की अनुकूलता मिलती है और अपरोक्ष उन्नति में सहायत मिलती है |
११. रुष्ट परिवार वालों को इससे अनुकूल करने में मदद मिलती है |किसी भी तरह के इंटरव्यू में परीक्षक पर सकारात्मक प्रभाव देता है |सामाजिक संपर्क रखने वालों को लोगों की अनुकूलता प्राप्त होती है |ज्ञान-विज्ञानं-अन्वेषण-परीक्षा-प्रतियोगिता ,प्रवचन ,भाषण से समबन्धित लोगों को सफल होने में मदद करता है |
इस प्रकार मातंगी कवच सबके लिए लाभदायक है और शिक्षा प्रतियोगिता ,ज्ञान विज्ञान के लिए तो राम बाण है |
Leave a Reply